Video: पीएम मोदी की रैली में भागलपुर SSP जब खुद करने लगे बैरिकेडिंग, सुपर एक्टिव दिखे IPS हृदयकांत

Video: वीडियो में पुलिसकर्मियों के बीच भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत हैं. जो पीएम मोदी की जनसभा में जवानों के साथ पूरी तरह एक्टिव दिखे. अपने कप्तान को एक्टिव देखकर पुलिसकर्मी भी दौड़ते-भागते दिखे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 25, 2025 11:42 AM
an image

सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर आए जहां किसान सम्मान जनसभा को उन्होंने संबोधित किया. पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने भी कई दिनों से तैयारी शुरू कर दी थी. सोमवार को पीएम के कार्यक्रम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे. भागलपुर के पुलिस कप्तान IPS हृदयकांत इस दौरान सुबह से ही सुपर एक्टिव दिखे. कार्यक्रम स्थल में एसएसपी ने खुद मोर्चा थामा था. वो जिस तरह सक्रिय थे, उनके उस रूप को देखकर स्थानीय लोग व पुलिस महकमे के कर्मी भी हैरान थे.

सुबह से ही एक्टिव हो गए एसएसपी

सोमवार को पीएम मोदी की जनसभा होनी थी. सुबह के 8 बजे के करीब भागलपुर के एसएसपी हृदयकांत सभास्थल का जायजा लेने हवाई अड्डा मैदान पहुंचे. एसएसपी ने इस दौरान जीरोमाइल की तरफ भी तमाम तैयारियों को जाकर देखा.

ALSO READ: PHOTOS: नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार का ये अंदाज भी देखिए, भागलपुर रैली से निकला बड़ा सियासी संदेश

सभास्थल पर पूरी तरह सक्रिय दिखे

करीब 10.30 बजे के बाद एसएसपी को सभास्थल पर पूरी तरह सक्रिय देखा गया. लोगों की भीड़ बेतहाशा बढ़ने लगी थी. सख्त जांच के बाद सबको एंट्री दी जा रही थी. अंदर एसएसपी ह्दयकांत खुद कतारबद्ध होकर अंदर पंडाल में लोगों को प्रवेश कराने का निर्देश दे रहे थे.

पीछे-पीछे दौड़ते रहे जवान

जैसे-जैसे समय बढ़ा, भीड़ भी अधिक उमड़ने लगी. भीड़ को कंट्रोल करने में जवानों के पसीने छूट रहे थे. इस दौरान जवानों के बीच में खुद एसएसपी हृदयकांत बेहद सक्रिय नजर आए.

जवानों के साथ ही भागते-दौड़ते रहे हृदयकांत

सभास्थल पर कई बार ऐसा हुआ जब खाकी वर्दी में तैनात कई जवानों को काफी देर से एहसास हुआ कि उनके पास में एसएसपी ही एक्टिव हैं. जिसके बाद वो और अधिक अलर्ट दिखे.

जब खुद ही बैरिकेडिंग करने में मदद करने लगे एसएसपी

भीड़ को कुछ एरिया से दूर रखने के लिए रस्से का इंतजाम करना पड़ा. एसएसपी जांच गेट से खुद बाहर निकले. उनकी नजर उन काले रंग के कपड़ों पर पड़ी जो जांच के दौरान लोगों से जब्त करके पास में ही बांस पर रखे गए थे. एसएसपी खुद ही उन कपड़ों को और दूर रखने लगे. जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मी ने मोर्चा थामा. एसएसपी ने बैरिकेडिंग भी करवाई.वो खुद बैरिकेडिंग करने में जवानों को मदद करते दिखे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version