मुख्यमंत्री की ओर से पटना से भेजे गये आम के दो हजार पैकेट संवाददाता, पटना बिहार से सोमवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भागलपुर का प्रसिद्ध जर्दालु आम भेजा गया. दो हजार पैकेट आम भेजे गये हैं. सुबह पांच बजे की फ्लाइट से आम को पटना से दिल्ली भेजा गया. दिल्ली एयरपोर्ट से आम बिहार भवन ले जाया जायेगा. यहां से राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को भेजा जायेगा. पटना के बिहटा पैक हाउस में आम को आकर्षक पैकेट में सजाया गया फिर इसे पटना एयरपोर्ट भेजा गया. सभी पैकेट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से भेंट प्रिंट किया गया है. सुल्तानगंज क्षेत्र की काली दोमट मिट्टी में फलने वाले जर्दालु आम में विशेष किस्म की मिठास होती है. जर्दालु आम को जीआइ टैग भी मिला हुआ है. भागलपुर का जर्दालु आम परंपरागत तौर पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को हर वर्ष भेजा जाता है. पहले ये आम सीधे भागलपुर से ट्रेन से दिल्ली भेजे जाते थे. इस बार इसमें बदलाव किया गया. इसे पटना लाकर हवाई जहाज से भेजा गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2009 में इस आम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत देश के विशिष्ट व्यक्तियों को भेजने की शुरुआत की थी.
संबंधित खबर
और खबरें