आरक्षण मुद्दे को लेकर पटना में दिखा भारत बंद का असर, फुलवारी शरीफ संपतचक गौरीचक में हाईवे जाम, प्रदर्शन आगजनी एवं तोड़फोड़

Bharat Band : देशभर में आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पटना के फुलवारी शरीफ के खोजा इमली मजार के पास अनिसाबाद गोलंबर बेउड़ मोड़ के साथ ही रामकृष्ण नगर बाईपास संपतचक बैरिया बेलदारी चक गौरीचक में नीला झंडा लिए दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर पड़े.

By Puspraj Singh | August 21, 2024 12:46 PM
an image

Bharat Band : देशभर में आरक्षण के मुद्दे को लेकर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पटना के फुलवारी शरीफ के खोजा इमली मजार के पास अनिसाबाद गोलंबर बेउड़ मोड़ के साथ ही रामकृष्ण नगर बाईपास संपतचक बैरिया बेलदारी चक गौरीचक में नीला झंडा लिए दलित समाज के लोग सड़कों पर उतर पड़े. इस प्रदर्शन में भीम आर्मी, राष्ट्रीय जनता दल समेत कई संगठनों के लोग शामिल हैं.

आरक्षण पर नए कानून और उसे संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग

नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ दलित एंड आदिवासी ऑर्गेनाइजेशन्स ने सरकार से आरक्षण पर नए कानून पारित करने और उसे संविधान की नौवीं सूची में शामिल करने की मांग की है। भारत बंद को लेकर पटना के फुलवारी शरीफ जानीपुर परसा बाजार संपतचक अनीसाबाद बेउर पुलिस कॉलोनी रामकृष्ण नगर सिपारा जगनपुरा समेत आसपास अधिकांश स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है.पुनपुन मे फुलवारी विधायक गोपाल रविदास के नेतृत्व मे बिहटा- सरमेरा स्टेट हाइवे-78 पुरैनिया के पास जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया.

पुलिस की तैनाती के बाद भी प्रदर्शन उग्र

वहीं भारत बंद को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.सभी प्रमुख चौक चौराहा और जाम लगने वाले संभावित स्थलों पर पुलिस फोर्स की तनाती की गई है. सुबह-सुबह ही भीम आर्मी, राष्ट्रीय जनता दल, बहुजन समाज पार्टी समर्थन संगठन के लोग भारत बंद करने सड़क पर उतर पड़े. इस दौरान रास्ते से आवागमन कर रहे कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई. खोजा इमली के पास बैनर पोस्ट को फाड़ दिया गया कई राहगीरों की पिटाई की गई. मोड़ के पास दर्जनों वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

मूक दर्शक बनी पुलिस

भारत बंद के समर्थक अराजक माहौल पैदा कर रहे थे. लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देख रही थी . बंद के दौरान तोड़फोड़ आगजनी कर रहे लोगों को पुलिस ने रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया. वहीँ बंद को लेकर लोग वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करने लगे जिसके चलते गलियों और कॉलोनी के मार्ग पर भी जाम लग गया. अनीसाबाद फुलवारी शरीफ पटना फुलवारी नेशनल हाइवे 139 पर खोजा इमली के पास राजद नेता दिनेश पासवान के नेतृत्व में बंद किया गया.

प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर आदि जलाकर की आगजनी

पटना के गौरीचक बेलदारी चक में बिहटा सरमेरा पटना गया हाईवे को जाम कर प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह बंद कर दिया. यहां राजद नेता द्वारिका पासवान के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर पड़े. प्रदर्शनकारी सड़क पर टायर आदि जलाकर आगजनी करते रहे. प्रदर्शन के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग रहा. इस प्रदर्शन और बंद के चलते ऑफिस आने जाने वाले लोगों को भारी फजिहत उठानी पड़ी.

यह भी पढ़ें कोलकाता डॉक्टर हत्या कांड के विरोध में मुजफ्फरपुर में लगातार सातवें दिन हड़ताल, एसकेएमसीएच में बंद रही ओपीडी

वहीं बंद को लेकर भारतीय लोकहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह प्रख्यात शिक्षाविद् गुरुदेव श्री प्रेम ने कहा कि बंद किसी भी तरह जायज नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी किसी भी तरह के बंद का समर्थन नहीं करती है.

फुलवारी शरीफ़ से अजित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version