Bharat Bandh: भारत बंद में SDM साहेब के साथ हो गया खेला, देखिए वीडियो…

Bharat Bandh पटना के डाकबंगला चौराहे पर भारत बंद को लेकर बुधवार को प्रदर्शन हो रहा था. इसी दौरान लाठीचार्ज में एसडीएम पर एक सिपाही ने गलती से डंडा चला दिया. देखिए वीडियो

By RajeshKumar Ojha | August 21, 2024 10:39 PM
an image

Bharat Bandh डाकबंगला चौराहे पर प्रदर्शन बढ़ता देख एसडीएम श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने पुलिस को लाठीचार्ज करने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसी बीच सफेद रंग की शर्ट पहने एसडीएम प्रदर्शनकारियों को पीछे हटाने का प्रयास कर रहे थे, तभी एक सिपाही ने उन्हें प्रदर्शकारी समझ उन पर ताबड़तोड़ दो बार लाठी चला दी. लाठी लगते ही आश्चर्यचकित एसडीएम पीछे मुड़े. इसी बीच आसपास खड़े पुलिस पदाधिकारियों ने तुरंत सिपाही को हाथ देकर रोका. बाद में एसडीएम ने कहा कि सिपाही ने गलतफहमी में लाठी चला दी थी. यह मानवीय भूल है. सिपाही के खिलाफ कोई अनुशासनिक कार्रवाई नहीं की जायेगी. बताया जाता है कि भीम आर्मी के प्रदर्शनकारी सफेद रंग के कपड़े पहने थे और एसडीएम भी सफेद रंग की शर्ट पहने थे. इसी में सिपाही को धोखा हो गया. देखिए वीडियो…

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version