‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर रिलीज, जयपुर की शुभी शर्मा ने भोजपुरी फिल्म में मचाया धमाल

भोजपुरी सिनेमा ‘सास की सास बनूंगी मैं’ फिल्म की कहानी पूरी तरह से सास और बहू के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें तीन सासें हैं, जो अपनी-अपनी बहुओं को तरह-तरह से टॉर्चर करती हैं.

By RajeshKumar Ojha | November 21, 2024 7:04 PM
an image

भोजपुरी सिनेमा की धड़कन शुभी शर्मा एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं. उनकी नई फिल्म ‘सास की सास बनूंगी मैं’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है. ट्रेलर को रिलीज होते ही उनकी चर्चा होने लगी है. फिल्म में शुभी शर्मा के अलग अंदाज और दमदार डायलॉग्स की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है.

फिल्म की कहानी पूरी तरह से सास और बहू के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें तीन सासें हैं, जो अपनी-अपनी बहुओं को तरह-तरह से टॉर्चर करती हैं. लेकिन, फिल्म की कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब बहु अत्याचार का बदला लेने की ठान लेती हैं. ट्रेलर में शुभी शर्मा का कड़क अंदाज देखकर फैंस कहते हैं कि ये बहू तो सबकी सास बनकर रहेगी.

शुभी शर्मा इस फिल्म में एक ऐसी बहू का किरदार निभा रही हैं, जो सहनशीलता की मिसाल है. लेकिन जब बर्दाश्त से बाहर हो जाता है, तो वह अपने साथ हुए हर अन्याय का हिसाब बराबर करती है. शुभी के फैंस उनके इस अवतार को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. फिल्म का निर्देशन इश्तियाक शेख बंटी ने किया है, जबकि कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है. म्यूजिक की जिम्मेदारी ओम झा ने संभाली है, और गाना गीतकार प्यारे लाल यादव और अरबिंद तिवारी. ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन भी आने लगे हैं. सबका यही कहना है कि फिल्म जल्द से जल्द रिलीज होनी चाहिए.

also read.. Bihta Airport: बिहटा एयरपोर्ट के रनवे विस्तार में क्यों फंसा है पेंच, पूरब और पश्चिम का जानें क्या है विवाद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version