Bhojpuri Songs: बिहार में ‘डबल मीनिंग’ भोजपुरी गानों पर लगी रोक, इन गानों की बढ़ी मांग…
Bhojpuri Songs होली रंगों और मस्ती का त्योहार है. इसमें भोजपुरी गानों के बिना यह त्योहार अधूरा है. टॉप 5 वो जो भोजपुरी होली के गाने ...
By RajeshKumar Ojha | March 11, 2025 3:57 PM
Bhojpuri Songs: ‘डबल मीनिंग’ के भोजपुरी गाना बजाने पर पुलिस ने रोक लगा दी है. बिहार पुलिस मुख्यालय से जारी निर्देश में कहा गया है कि ऐसा करने पर पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जायेगी. पुलिस मुख्यालय के इस फरमान के बाद बिहार में ‘डबल मीनिंग’ गानों के बाजार में सन्नाटा पसर गया है. लेकिन, कुछ पुराने भोजपुरी गानों की मांग बढ़ गई है.
मनोज तिवारी का यह गाना होली के जश्न में प्रतिवर्ष बजता है. इस गाने में मनोज तिवारी और रानी चटर्जी ने शानदार डांस किया है.यह गाना भोजपुरी एल्बम ‘फगुआ एक्सप्रेस’ पर अपलोड है.
दरअसल, इस प्राकर के गाने की मांग पुलिस मुख्याल के ताजा फरमान के बाद बढ़ा है. बता दें कि होली को लेकर बिहार पुलिस ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा कि बिहार में सार्वजनिक जगह पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद से पुराने भोजपुरी गानों की मांग बढ़ गई है.कल्पना पटोवारी का गाना ‘रंग रसिया’ भी होली में ट्रेंड करने लगा है. कल्पना पटोवारी ने खादी बिरहा की पुरानी परंपरा को पेश करती रही हैं.
बिहार पुलिस इस सख्त फरमान से इस कारोबार से जुड़े लोगों को परेशानी हो रही है. वहीं पुराने भोजपुरी गाने की मांग बढ़ गई है. पुलिस ने अपने फैसले में यह भी कहा है कि पब्लिक प्लेस पर अश्लील और डबल मीनिंग गाने बजाने वालों को पकड़कर सीधे एक्शन लिया जाएगा. रवि किशन के भी भोजपुरी पर होली गाना की बिक्री बढ़ गई है.
पुलिस का कहना है कि यह फैसला महिलाओं और बच्चों को ध्यान में रखकर लिया गया है. इस प्रकार के गानों से महिलाओं की सुरक्षा खतरे में पड़ती है और बच्चों के दिमाग पर भी गलत असर पड़ता है.पुलिस मुख्यालय ने सर्कुलर जारी कर सभी बड़े पुलिस अफसरों को ताकीद की है. सर्कुलर में सभी इंस्पेक्टर जनरल (आईजी), डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (डीआईजी) और रेलवे पुलिस को सार्वजनिक जगह पर ऐसे गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.
डबल मीनिंग गाना को लेकर चर्चित खेसारी लाल यादव का भी एक पुराना गाना ट्रेंड कर रहा है. यह गाना 2019 के सबसे लोकप्रिय गानों में से एक था.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.