भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव बने नटखट देवर, ‘गाल में गुलाल’ गाने से जीता फैंस का दिल

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक खेसारी लाल यादवने नया होली गीत 'गाल में गुलाल' जारी किया है, जिसमें उन्हें नीलू शंकर सिंह के साथ रंगों का त्योहार खेलते हुए देखा जा सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 8, 2023 11:20 PM
an image

देशभर में इस वर्ष 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. ऐसे एमीन अब होली में एक ही महीने का वक्त बचा है. ऐसे में इस पर्व का रंग लोगों पर चढ़ते हुए दिखने लगा है. भोजपुरी गायक और एक्टर्स ने होली को लेकर अपने गाने रिलीज करने शुरू कर दिए हैं. अब इस कड़ी में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नाम जुड़ गया है. खेसारी अपने नए होली स्पेशल गाने में वो अपनी ऑनस्क्रीन भाभी की चोली को रंगते नजर आ रहे हैं.

‘गाल में गुलाल’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े सितारों में से एक खेसारी लाल यादव के बड़े पैमाने पर प्रशंसक हैं. इनका कोई भी गाना आता है तो वो देखते ही देखते हिट हो जाता है. अब गायक एवं अभिनेता खेसारी ने नया होली गीत ‘गाल में गुलाल’ जारी किया है, जिसमें उन्हें नीलू शंकर सिंह के साथ रंगों का त्योहार खेलते हुए देखा जा सकता है.

इंटरनेट पर ट्रेंड हो रहा गाना 

इस गाने में खेसारी एक नटखट ‘देवर’ की भूमिका निभा रहे हैं, जिसमें वह अपनी भाभी उर्फ नीलू को छेड़ रहे हैं. यह गाना इंटरनेट पर ट्रेंड कर रहा है और रिलीज के एक दिन के भीतर ही इसे 850K से अधिक व्यूज और 86K लाइक्स मिल चुके हैं. इसे खेसारी और नेहा राज ने मिलकर गाया है.

फैंस को पसंद आ रहा खेसारी का नटखट अंदाज 

खेसारी के इस गाने को एआरजी फिल्म के यूट्यूब चैनल द्वारा रिलीज किया गया है. इस गाने को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है. गाने के वीडियो को देखकर लोग जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस होली स्पेशल गाने में खेसारी लाल एक नटखट देवर का किरदार निभारहे हैं. वहीं उनकी ऑनस्क्रीन भाभी के रोल में नीलू शंकर सिंह है. गाने में दोनों के बीच गजब का तालमेल देखने को मिल रहा है. होली में भाभी के होली का मजा ही अलग होता है. इसे आप खेसारी के इस वीडियो में देख सकते हैं. उनका नौटी अंदाज सभी को खूब पसंद आ रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version