Bihar Education: शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, अब सभी BEO के कार्यों की होगी समीक्षा, ACS ने दिया निर्देश
Bihar Education: शिक्षा विभाग बिहार के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (BEO) के कार्यों की गहराई से समीक्षा करेगा. अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ ने निर्देश दिए हैं कि लापरवाह अधिकारियों की पहचान कर आवश्यक बदलाव या ट्रांसफर किया जाए. इसका मकसद शैक्षणिक योजनाओं के प्रभावी तरीके से इम्प्लीमेंट कराना है.
By Paritosh Shahi | August 2, 2025 7:40 PM
Bihar Education: बिहार शिक्षा विभाग अब सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों (बीइओ) के कार्यों की गहन समीक्षा करेगा. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सिद्धार्थ ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है. विभाग द्वारा राज्यभर में संचालित योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा के क्रम में बीइओ की कार्यशैली पर सवाल उठे हैं.
समीक्षा बैठक में क्या कहा गया
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में कई जिलों के शिक्षा पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि कुछ बीइओ अपने कर्तव्यों का निर्वहन प्रभावी ढंग से नहीं कर रहे हैं. इस पर एसीएस ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जिलों में बीइओ के कार्यों और उपलब्धियों की समीक्षा करें.
यदि किसी बीइओ के कार्यक्षेत्र में सुधार या बदलाव की आवश्यकता महसूस हो, तो उनके दायित्वों में कार्यहित में आवश्यक संशोधन या ट्रांसफर सुनिश्चित किया जाये. समीक्षा का मकसद शैक्षणिक योजनाओं के ठीक से जमीन पर उतारना है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.