गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पूछताछ के दौरान बड़ा खुलासा, पूरे 7 अपराधियों की भूमिका आई सामने, जानिए डिटेल

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में 4 अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस लगातार उनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच मामले में सात अरोपियों की भूमिका सामने आई है. तो वहीं, भोजपुर में हुए एनकाउंटर के बाद सदर हॉस्पिटल काफी देर तक पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.

By Preeti Dayal | July 23, 2025 10:47 AM
an image

Chandan Mishra Murder Case: गैंगस्टर चंदन मिश्रा की पटना के पारस अस्पताल में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसके बाद से पुलिस लगातार एक्शन मोड में है. घटना को लेकर बंगाल से 4 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई तो वहीं भोजपुर में 2 अपराधियों का एनकाउंटर भी किया गया. पुलिस की ओर से गिरफ्तार किए गए अपराधियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. इस बीच पूछताछ के क्रम में ही पूरे 7 अपराधियों की भूमिका सामने आई है.

तौसीफ, नीशू के साथ ये सभी अपराधी थे शामिल

  1. तौसीफ रजा उर्फ बादशाह – पारस अस्पताल में हत्या करने के लिए सभी को लीड कर रहा था.
  2. नीशू – यह तौसीफ का मौसेरा भाई है और इसके समनपुरा घर पर ही हत्या की प्लानिंग की थी.
  3. बलवंत – इससे तौसीफ की दोस्ती जेल में हुई थी. इसने ही तौसीफ को चंदन मिश्रा की हत्या की सुपारी शेरू के कहने पर दी थी.
  4. रवि रंजन – चंदन मिश्रा को गोली मारने में शामिल था.
  5. हर्ष – इसने शूटरों को पटना से भगाने में मदद की थी. यह नीशू का केयर टेकर भी है.
  6. भीम – तौसीफ और नीशू को कोलकाता लाने में मदद की थी.
  7. अभिषेक – सभी को अस्पताल तक लाया था और खुद बाहर खड़ा था.

एक ही बाइक से भागे थे बलवंत सिंह, रविरंजन और अभिषेक

पूछताछ के दौरान यह भी क्लियर हुआ कि, पारस हॉस्पिटल के कमरा नंबर 209 में चंदन मिश्रा की हत्या करने के बाद बलवंत सिंह, रविरंजन सिंह और अभिषेक एक ही बाइक से भागे थे. इस दौरान बाइक पर ही बलवंत ने हाथ उठा कर जश्न मनाया था. हत्या के बाद वायरल सीसीटीवी फुटेज में बलवंत सिंह को रवि रंजन सिंह और अभिषेक के साथ जाते हुए देखा गया था. अभिषेक बाइक चला रहा था और बलवंत बीच में बैठा था और रविरंजन सबसे पीछे बैठा था. जबकि पारस हॉस्पिटल के सीसीटीवी फुटेज में तीसरे नंबर पर बलवंत था और उसने सफेद रंग की शर्ट और टोपी पहन रखी थी.

पुलिस से मुठभेड़ की थी तैयारी

वहीं, पांचवें स्थान पर रवि रंजन कुमार सिंह था. बलवंत सिंह और रवि रंजन कुमार सिंह ने चंदन मिश्रा को अस्पताल के अंदर घुस कर गोली मारी थी और अभिषेक सड़क पर था. बलवंत सिंह का संपर्क पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह से है. शेरू सिंह के इशारे पर ही पूरी घटना को अंजाम दिया गया. मुख्य शूटर तौसीफ रजा उर्फ ‘बादशाह’ को पांच लाख रुपये में बलवंत सिंह ने ही हायर किया था और उसे 10 पिस्टल दी थीं. यह माना जा रहा है कि, घटना के समय भी इन लोगों के पास 10 पिस्टल थीं. मसलन पुलिस से मुठभेड़ करने की भी पूरी तैयारी कर चंदन मिश्रा की हत्या के लिए ये सभी पहुंचे थे.

भोजपुर जिले में 2 अपराधियों का एनकाउंटर

इधर, मंगलवार को एनकाउंटर में कुख्यात चंदन मिश्रा हत्याकांड के दो शूटरों को गोली लगने की घटना के बाद भोजपुर जिले में काफी देर तक गहमागहमी बनी रही. बिहिया के कटेया रोड से लेकर सदर अस्पताल तक अफरा-तफरी की स्थिति रही. मुठभेड़ में दोनों अपराधियों को इलाज के लिए लाये जाने के बाद आरा के सदर अस्पताल में भीड़ जमा हो गई. सुरक्षा को लेकर बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिये गए थे. एसटीएफ के साथ ही जगदीशपुर के एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और बिहिया थानेदार आदित्य कुमार सहित कई अन्य अधिकारी भी अस्पताल में कैंप करते रहे. काफी देर तक सदर अस्पताल छावनी में तब्दील रहा.

अब पुलिस को 4 अपराधियों की तलाश

बता दें कि, पारस हॉस्पिटल में 17 जुलाई को चंदन मिश्रा की हत्या में जिन शूटरों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में आई थी, उनमें से चार तौसीफ रजा उर्फ बादशाह, नीशू, बलवंत सिंह और रविरंजन सिंह अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. तो वहीं, एक अन्य आरा का मोनू सिंह फरार है. इसकी संपत्ति की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट में आवेदन भी कर दिया है, जबकि सहयोग करने वाले हर्ष, भीम, अभिषेक भी पकड़े जा चुके हैं. वहीं, अब शूटर मोनू सहित चार की तलाश है.

Also Read: Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, दो पक्षों के बीच जमकर हुई फायरिंग, मचा हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version