Bihar Teacher: बिहार में 23,801 शिक्षकों की नौकरी खतरे में, हजारों शिक्षकों को फिर से मिलेगा काउंसेलिंग का मौका
Bihar Teacher: सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 87 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी. इनमें से 48184 की काउंसिलिंग विभिन्न कारणों से अधूरी रह गयी है.
By Paritosh Shahi | October 17, 2024 9:12 PM
Bihar Teacher: बिहार के 48 हजार से अधिक सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों को फिर से काउंसिलिंग का मौका शिक्षा विभाग देगा. शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आधिकारिक निर्णय ले लिया है. शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने गुरुवार को इस संबंध में जरूरी आदेश भी जारी कर दिये हैं. जानकारी के अनुसार सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एक लाख 87 हजार शिक्षकों की काउंसिलिंग होनी थी. इनमें से 48,184 की काउंसिलिंग विभिन्न कारणों से अधूरी रह गयी है. इनमें 3366 ऐसे थे, जो उपस्थित ही नहीं हुए थे.
होगी कड़ी कार्रवाई
23,801 शिक्षकों के प्रमाणपत्र संदिग्ध पाये गये हैं, उन्हें सही प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड करने के लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से सॉफ्टवेयर में विकल्प प्रदान किया जायेगा. साथ ही पोर्टल पर शिक्षक की तरफ से पहले अपलोड किये गये प्रमाणपत्र वैसे ही रखे जायेंगे. ऐसे संदिग्ध प्रमाण पत्रों की फिर से जांच करायी जाएगी. इसमें दोषी पाए जाने पर शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी. वहीं, ऐसे 9966 शिक्षक हैं, जो किसी न किसी प्रमाणपत्र की मूल प्रति प्रस्तुत नहीं कर सके हैं. उन्हें भी प्रमाण पत्र की मूल प्रति प्रस्तुत करने के लिए मौका दिया जायेगा.
कई गलतियां पाई गई
आधिकारिक जानकारी के अनुसार 96 शिक्षकों के प्रमाणपत्र प्रथम दृष्टया फर्जी पाये गये हैं. इनके प्रमाणपत्रों का सत्यापन विभाग के स्तर से गठित समिति करने जा रही है. समिति अपनी जांच रिपोर्ट संबंधित निदेशालय को सौंपेगी. इसके बाद निदेशालय की तरफ से आगामी निर्णय लिया जायेगा. 10,219 ऐसे शिक्षक हैं, जिनका काउंसिलिंग के दौरान बायोमेट्रिक सत्यापित हुए, परंतु नाम और जन्मतिथि में अंतर पाया गया था. कुछ में आधार संख्या गलत लिखी हुई थी.
ऐसे शिक्षकों को अपने आवंटित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देंगे. शिक्षकों के आवेदन के आधार पर संबंधित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) द्वारा संशोधित नाम, जन्मतिथि, आधार संख्या और मोबाइल नंबर को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का सत्यापन जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा किया जायेगा. समिति के निर्देश पर जिलों में जल्द ही आवेदन प्राप्त किये जायेंगे.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.