Bihar Accident: पटना में कांवरियों से भरी पिकअप को हाइवा ने मारी टक्कर, 2 लोगों की मौत, 12 से अधिक घायल

Bihar Accident: बड़ी खबर पटना से है जहां कांवरियों से भरी पिकअप में हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में 2 कांवरियों की मौत हो गई तो वहीं 12 से अधिक कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

By Preeti Dayal | July 20, 2025 9:03 AM
an image

Bihar Accident: सावन का महीना चल रहा है. ऐसे में देवघर जाने के लिए श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा. इस बीच दर्दनाक खबर पटना से आ गई है जहां, कांवरियों से भरी पिकअप पलट गई. दरअसल, एक तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई.

मौकामा थाना क्षेत्र की घटना

यह घटना मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोड़ के पास फोरलेन पर हुई. दुर्घटना में पिकअप पलटने से एक महिला कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं, एक पुरुष कांवरिया ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में 12 से अधिक कांवरिया घायल भी हो गये. मोकामा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.

बलिया से देवघर जा रही थी पिकअप

जानकारी के मुताबिक, कांवरियों से भरी पिकअप उत्तर प्रदेश के बलिया से देवघर जा रही थी. लेकिन, रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. सभी कांवरिया बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र तेतारपुर के निवासी हैं.

भागने में सफल रहा हाइवा

इधर, घायलों के परिजनों ने बताया कि, पिकअप में 26 लोग सवार थे. जिनमें रेखा देवी (45 वर्ष) और हरेन्द्र राजभर (60 वर्ष) की मौत हो गई. सात लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, हाइवा भागने में सफल रहा.

Also Read: Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण को मिली हरी झंडी, इन जिलों से होकर गुजरेगा सिक्स लेन रोड, होगा बड़ा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version