मौकामा थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना मोकामा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोड़ के पास फोरलेन पर हुई. दुर्घटना में पिकअप पलटने से एक महिला कांवरिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. तो वहीं, एक पुरुष कांवरिया ने अस्पताल जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया. हादसे में 12 से अधिक कांवरिया घायल भी हो गये. मोकामा थाने की पुलिस ने सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया.
बलिया से देवघर जा रही थी पिकअप
जानकारी के मुताबिक, कांवरियों से भरी पिकअप उत्तर प्रदेश के बलिया से देवघर जा रही थी. लेकिन, रास्ते में यह बड़ा हादसा हो गया. जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची. सभी कांवरिया बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र तेतारपुर के निवासी हैं.
भागने में सफल रहा हाइवा
इधर, घायलों के परिजनों ने बताया कि, पिकअप में 26 लोग सवार थे. जिनमें रेखा देवी (45 वर्ष) और हरेन्द्र राजभर (60 वर्ष) की मौत हो गई. सात लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर पटना रेफर कर दिया गया. वहीं, हाइवा भागने में सफल रहा.
Also Read: Expressway In Bihar: पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे के निर्माण को मिली हरी झंडी, इन जिलों से होकर गुजरेगा सिक्स लेन रोड, होगा बड़ा फायदा