Bihar ADG: एडीजी कुंदन कृष्णन का ऐलान, साइबर और नारकोटिक्स कंट्रोल के लिए अलग इकाइयों को मंजूरी

Bihar ADG: बिहार में तेजी से बढ़ते साइबर अपराध और नशीले पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अब पुलिस को दो अलग-अलग विशेष इकाइयों की ताकत मिलने जा रही है. गृह विभाग ने इन दोनों इकाइयों के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है. कैबिनेट की अंतिम सहमति के बाद इन्हें औपचारिक रूप से चालू कर दिया जाएगा.

By Paritosh Shahi | June 9, 2025 8:10 PM
an image

Bihar ADG, अनुज शर्मा: सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एडीजी (मुख्यालय) कुंदन कृष्णन ने बताया कि वर्तमान में साइबर क्राइम, ड्रग्स और शराब के मामलों की जांच कई स्तरों पर बंटी हुई है. साइबर क्राइम और ड्रग्स संबंधी गंभीर केस आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) द्वारा देखे जाते हैं, जबकि शराब निषेध कानून से जुड़े मामलों की जांच का जिम्मा सीआईडी के पास है. अब एक नयी व्यवस्था के तहत इन मुद्दों के लिए दो समर्पित इकाइयों का गठन किया जा रहा है.

आपराधिक मामलों में हुआ इजाफा

कुंदन कृष्णन ने कहा कि बिहार में साइबर ठगी, ऑनलाइन जालसाजी, बैंकिंग फ्रॉड, डेटा चोरी, मोबाइल एप के जरिये धोखाधड़ी और सोशल मीडिया अपराधों में इजाफा हुआ है. वहीं नशीली दवाओं की अवैध तस्करी, युवाओं में नशे की लत और राज्य की सीमा के आसपास से ड्रग्स का नेटवर्क तेजी से फैल रहा है. ऐसे में इन चुनौतियों से निपटने के लिए विशेषज्ञ टीम की आवश्यकता थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

डिजिटल अपराधों पर निगरानी रखेगी

प्रस्तावित इकाइयों में एक ‘साइबर क्राइम नियंत्रण इकाई’ होगी जो राज्यभर में हो रहे डिजिटल अपराधों पर निगरानी रखेगी. यह इकाई अत्याधुनिक साइबर फोरेंसिक टूल्स से लैस होगी और जिलों के साइबर थानों को तकनीकी सहयोग देगी. वहीं दूसरी इकाई ‘नारकोटिक्स कंट्रोल सेल’ होगी जो नशीले पदार्थों की तस्करी और सेवन के खिलाफ काम करेगी. इसका समन्वय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) से भी किया जाएगा.

एडीजी कुंदन कृष्णन ने यह भी बताया कि दोनों इकाइयों के लिए विशेष पद सृजित किए जायेंगे और प्रशिक्षण की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है. इसके लिए राज्य पुलिस सेवा के अनुभवी अफसरों और तकनीकी विशेषज्ञों को तैनात किया जायेगा. एडीजी और आईजी स्तर के पदाधिकारी इसको लीड करें. दोनों यूनिट सीधे पुलिस मुख्यालय को रिपोर्ट करेंगी.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इन जिलों में लगातार 2 दिन आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version