Bihar Assembly Elections 2025: BJP की बैठक खत्म, नीतीश कुमार के नाम पर हुआ बड़ा फैसला
Bihar Assembly Elections 2025 नीतीश कुमार के नाम पर ही लड़ा जायेगा. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल आज पत्रकारों से बात करते हुए ये बातें कही.
By RajeshKumar Ojha | December 23, 2024 5:21 PM
Bihar Assembly Elections 2025 हरियाणा में दो दिन से चल रही बिहार बीजेपी की बैठक सोमवार को खत्म हो गई. बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एक बड़ा बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि बिहार में विधान सभा का चुनाव नीतीश कुमार के नाम पर ही लड़ा जायेगा. इसके साथ ही पिछले कुछ दिनों से इसको लेकर चल रहे कयास पर भी विराम लग गया.
नीतीश कुमार के नाम पर एनडीए लड़ेगी चुनाव
बिहार चुनाव की तैयारी को लेकर रविवार और सोमवार को हरियाणा के सूरजकुंड में बिहार भाजपा की कोर कमेटी की बैठक हुई. इस बैठक में बिहार के दोनों डिप्टी सीएम समेत सभी सांसद और सीनियर नेता भी शामिल हुए. इस बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का एनडीए का सीएम फेस कौन होगा? और केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने के लिए कार्ययोजना पर विशेष रुप से चर्चा हुई.
सबसे ज्यादा इस बात को लेकर चर्चा हुई कि कैसे हम लोग अपने कामों को घर घर तक पहुंचायें. बीजेपी प्रवक्ता और पूर्व विधायक मनोज शर्मा ने बताया कि भाजपा विकास के मुद्दे पर ही चुनाव मैदान में उतरेगी. उन्होंने कहा, “हमारे पास विकास को लेकर बताने के लिए बहुत कुछ है और विकास के मुद्दे पर ही हम चुनाव मैदान में उतरेंगे.”
पत्रकारों से बात करते बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.