बिहार में इस तरह की घटना सामान्य
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार में प्रशासन अब सवालों के घेरे में है. अगर इस तरह की घटनाएं किसी अन्य राज्य में होती, तो वह मीडिया की प्रमुख खबर बनती, लेकिन बिहार में यह घटनाएं सामान्य हो चुकी हैं. बिहार में अपराधियों का बोलबाला है और राज्य में कानून- व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है. इन हालातों पर ध्यान देने की जरुरत है और अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. बिहार की जनता इन समस्याओं से जूझ रही है.”
इसे भी पढ़ें: Video: ‘सोनू-मोनू के पास दारोगा का शराब पीते हुए वीडियो है’, बाहुबली अनंत सिंह का बड़ा दावा
अनंत सिंह मामले पर उठाया सवाल
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मोकामा के नौरंगा गांव में अंनत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच हुई गोलीबारी को लेकर प्रशासन पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा है कि बिहार में अपराधी जमकर एके-47 चला रहे हैं. पुलिस सो रही है. थाने के बगल में आपराधिक घटनाएं हो रही है. सब खुलेआम हो रहा है और कोई लगाम नहीं लग रहा है. पुलिस को अब तक इस मामले में गोली चलाने वालों को गिरफ्तार कर लेना चाहिए था.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
क्या हुआ था मोकामा में?
मोकामा के पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार को भारी गोलाबारी हुई, जिससे पूरा इलाका दहशत में आ गया. घटना के दौरान पूर्व विधायक अनंत सिंह और उनके समर्थकों पर विरोधियों ने गोलियां चलाईं. इसके जवाब में अनंत सिंह के समर्थकों ने भी फायरिंग की. बताया जा रहा है कि करीब 60 से 70 राउंड गोलियां चलीं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. अनंत सिंह के दो समर्थकों को भी गोली लगने की खबर है, हालांकि वे गंभीर चोट से बच गए. इस घटना में ईंट भट्टा संचालक सोनू और मोनू पर आरोप लगाए गए हैं. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.
इसे भी पढ़ें: पटना में इस दिन तक बंद रहेगा स्कूल, ठंड को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश