Bihar: अवधेश नारायण सिंह बने बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति, नोटिफिकेशन जारी

Bihar: भाजपा के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाया गया हैं. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद खाली हुए पद पर नियुक्ति की गयी है.

By Ashish Jha | June 21, 2024 6:51 AM
feature

Bihar: पटना. बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद बनने के बाद खाली हुए पद पर तत्काल कार्यकारी सभापति की नियुक्ति कर दी गयी है. भाजपा के एमएलसी अवधेश नारायण सिंह को बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति बनाया गया हैं. संसदीय कार्य विभाग ने इसे लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. अवधेश नारायण सिंह पहले भी इस पद पर कार्य कर चुके हैं.

दूसरी बार बने कार्यकारी सभापति

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित और भाजपा के वरिष्ठ नेता अवधेश नारायण सिंह को दूसरी बार बिहार विधान परिषद का कार्यकारी सभापति बनाया गया है. जदयू नेता और पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी लोकसभा सीट से सांसद चुने जाने के बाद यह पद खाली था. दो साल तक पद पर रहने के बाद 14 जून को देवेश चंद्र ठाकुर ने विधान परिषद के चेयरमैन का पद छोड़ दिया था.

Also Read: Bihar weather: बिहार में मानसून का दिखा असर, जमकर बरसे बदरा, जानें लेटेस्ट अपडेट

दोनों सदनों में भाजपा को मिला आसन

एनडीए सरकार में जब विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा थे तब जून 2020 से अगस्त 2022 तक अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के सभापति थे. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष नंदकिशोर यादव भाजपा से हैं और अब बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति भी भाजपा से अवधेश नारायण सिंह बनाए गये हैं. राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की अनुमति के बाद संसदीय कार्य विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version