Bihar B.Ed Result OUT: हाजीपुर की प्रीति अनमोल बनीं टॉपर…

Bihar B.Ed Result 2024 Out सफल हुए अभ्यर्थियों में 88218 महिला और 91832 पुरुष शामिल हैं. बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ प्रीति अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त की हैं.

By RajeshKumar Ojha | July 8, 2024 6:54 PM
feature

Bihar B.Ed Result 2024 Out: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने सीईटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल आज जारी कर दिया है.सीईटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में हाजीपुर की प्रीति अनमोल टॉप की है.बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक हाजीपुर की प्रीति अनमोल को मिला है. इस परीक्षा के लिए 208818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 189568 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए.180050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसकी प्रतिशत 94.98 है.

ये भी पढ़ें… Bihar Teacher News: शिक्षा विभाग का नया फरमान, टास्क नहीं पूरा करने पर रोक दी जायेगी सैलरी

सफल हुए अभ्यर्थियों में 88218 महिला और 91832 पुरुष शामिल हैं. बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ प्रीति अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त की हैं. रिजल्ट की घोषणा विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर बीएड स्टेट नोडल सेंटर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी द्वारा की गई है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करके अपने अंक डाउनलोड कर सकते हैं.

बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में ये हैं टॉप 10 अभ्यर्थी

1.प्रीति अनमोल 120-102

2.कुणाल सिंह 120-100

3.बुल्लू कुमार 120-100

4.मंटू कुमार 120-98

5.विनोद कुमार 120-98

6.दिवेश कुमार 120-97

7.रूपा कुमारी 120-97

8.सोनू कुमार 120-97

9.राहुल कुमार 120-96

10.सूरज कुमार 120-96

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version