Bihar Bhumi: राजस्व कर्मचारी का भी काम करेंगे अमीन और पंचायत सचिव, दी जाएगी ट्रेनिंग
Bihar Bhumi: बिहार सरकार ने राजस्व कर्मचारियों की हड़ताल को देखते हुए सभी जिलों में वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने का फैसला लिया है. ऑनलाइन प्रशिक्षण, लैपटॉप वापसी और सेवानिवृत्त कर्मियों की बहाली जैसे निर्देश दिए गए हैं. सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार के लिए बातचीत को तैयार है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 24, 2025 8:23 AM
Bihar Bhumi: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह और सचिव जय सिंह ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. इस बैठक में हड़ताल कर रहे राजस्व कर्मचारियों की स्थिति पर चर्चा की गई और जिलों में वैकल्पिक व्यवस्थाएं लागू करने के निर्देश दिए गए. अधिकारियों ने सभी जिलाधिकारियों से अपने-अपने जिलों की मौजूदा स्थिति की जानकारी ली और जल्द से जल्द राजस्व कार्यों को पटरी पर लाने की योजना पर चर्चा की.
सोमवार तक लैपटॉप करें वापस
बैठक में अपर मुख्य सचिव ने बताया कि सोमवार को सभी अंचल अमीन और पंचायत सचिवों को ऑनलाइन मोड में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसकी शुरुआत सुबह 11 बजे से होगी. इस प्रशिक्षण में सभी संबंधित कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य बताई गई है. साथ ही सभी हड़ताली कर्मचारियों को आवंटित किए गए लैपटॉप को सोमवार शाम 5 बजे तक लौटाने का आदेश भी दिया गया है.
सेवानिवृत्त कर्मचारियों की सेवा लेने की तैयारी
विभाग ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सेवानिवृत्त राजस्व कर्मचारियों की सेवाएं संविदा के आधार पर लें. ये कर्मचारी 27 मई से 31 मई तक कार्यालय अवधि में अपने पहचान पत्र के साथ संबंधित जिले के अपर समाहर्ता कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं. बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि विभाग हड़ताली कर्मचारियों की मांगों को लेकर संवेदनशील है और यदि वे हड़ताल समाप्त करते हैं, तो अगले दिन वार्ता के लिए आमंत्रित किया जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.