Bihar Budget 2025: बिहार बजट में महिलाओं को क्या कुछ मिला? नीतीश सरकार ने दिए कई सौगात

Bihar Budget 2025: बिहार बजट 2025 सोमवार को बिहार विधानमंडल में पेश हुआ. इस बजट में नीतीश सरकार ने महिलाओं को क्या कुछ सौगात दिए, जानिए...

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 3, 2025 2:47 PM
an image

Bihar Budget 2025: बिहार बजट 2025 विधानमंडल में पेश किया गया. सोमवार को डिप्टी सीएम सह बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सदन में बजट पेश किया. नीतीश सरकार के बजट का पिटारा खुला तो इसमें महिलाओं के लिए कई सौगात दिखे. आधी आबादी के लिए यह बजट बेहद खास रहा.

महिलाओं को नीतीश सरकार की सौगात

नीतीश सरकार ने बजट 2025 में महिलाओं को भी कई सौगात दिए. वित्त मंत्री सम्राट चाैधरी ने बजट पेश करते हुए उन योजनाओं की घोषणा की, जो महिलाओं के लिए खास होंगे.

ALSO READ: Bihar Budget 2025: बजट में किसानों के लिए नीतीश सरकार ने खोला खजाना, MSP पर खरीदेगी मूंग और दाल

महिलाओं को क्या मिला?

  • पटना शहर में महिलाओं के लिए चलंत जिम खोला जाएगा
  • शहरों में कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास खोले जाएंगे.
  • शहर में पिंक टॉयलेट बनाए जाएंगे.
  • प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेगी. जिसमें चालक, कंडेक्टर और सवारी महिलाएं होंगी.
  • बिहार की बसों में चालक और कंडक्टर के रूप में महिलाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनर भी महिला ही होंगी.
  • बिहार राज्य पथ परिवहन निगम से संचालक चालक, कंडक्टर और इको मेनटेनेंस स्टाफ के पद पर महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था होगी.
  • पटना में महिला हाट की स्थापना की जाएगी. सभी बड़े शहरों में स्थापित व्यापार स्थल में महिलाओं के लिए स्थल तय किए जाएंगे.

आधी आबादी को बड़ा तोहफा

बिहार में आधी आबादी की बड़ी भूमिका सरकार बनाने में भी रहती है. महिलाओं के लिए सरकार तरह-तरह की योजनाएं लाती रही हैं. महिलाओं सशक्त करने के लिए सरकार ने इस बजट में भी कई बड़ी घोषणाएं की.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version