Video: सम्राट चौधरी ने बिहार बजट कॉपी की आरती उतारी, प्रदेश के लिए कितना मंगलमय होगा?

Bihar Budget 2025: बिहार का बजट पेश करने से पहले उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने पूजा अर्चना की. इस दौरान उन्होंने बजट कॉपी की भी आरती उतारी.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 3, 2025 6:48 PM

Bihar Budget: बिहार का बजट सोमवार को पेश हो रहा है. बिहार बजट 2025 को पेश करने के पहले वित्त मंत्री ने बजट कॉपी की आरती उतारी. सम्राट चौधरी ने बजट पेश करने से पहले पूजा-पाठ किया और बजट के कॉपी की भी आरती उतारी.

सम्राट चौधरी दूसरी बार पेश करेंगे बजट

बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी दूसरी बार बजट पेश करने वाले हैं. जबकि वर्तमान नीतीश कुमार की एनडीए सरकार का भी यह दूसरा बजट है. यह उम्मीद जतायी जा रही है कि इसबार बजट का आकार पिछले बार से बड़ा हो सकता है.

किनके लिए कल्याणकारी होगा बजट

बिहार बजट पेश करने से पहले सम्राट चौधरी ने पूजा-अर्चना की. बजट की कॉपी की भी उन्होंने आरती उतारी. इस बार बजट किन वर्गों के लिए कल्याणकारी होगा इसका भी खुलासा जल्द ही हो जाएगा. वित्त मंत्री सम्राट चौधरी विधानमंडल पहुंच चुके हैं और थोड़ी ही देर में बजट पेश करने वाले हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version