बजट सत्र: जब मम्मी-पापा सत्ता में थे, तब ‘माई-बहिन योजना’ क्यों नहीं चलाई? सदन के बाहर गरमाई सियासत

Bihar Budget Session: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस दौरान कुल 20 बैठकें होंगी, जिनमें आर्थिक सर्वेक्षण, बजट और विभिन्न विधेयकों पर चर्चा होगी. वहीं, सदन के बाहर भी सियासी गर्मी देखने को मिली, जहां बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए.

By Abhinandan Pandey | February 28, 2025 11:21 AM
an image

Bihar Budget Session: बिहार विधान मंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है, जो 28 मार्च तक चलेगा. इस एक महीने के सत्र में कुल 20 बैठकें होंगी, जिनमें राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास कार्यों और बजट पर चर्चा होगी. पहले दिन सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी और राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान 11:30 बजे दोनों सदनों को संबोधित करेंगे. इससे पहले ही सदन के बार सियासत गरमा गई है. भाजपा ने तेजस्वी पर निशाना साधा है.

सदन में पहली बार शामिल होंगे 7 नए मंत्री

नीतीश कैबिनेट में हाल ही में शामिल हुए 7 नए मंत्री पहली बार सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वहीं, राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बहाल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.

3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट

सत्र के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नीतीश सरकार सदन में अपना जवाब देगी. इसके अलावा, सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पारित कराएगी.

बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना

सत्र के पहले ही दिन बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए. बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा, “तेजस्वी अपनी चिंता करें, एनडीए की नहीं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बन रही है.” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने पिता की तरह जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए.

बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब मम्मी-पापा सत्ता में थे, तब ‘माई-बहिन योजना’ क्यों नहीं चलाई? अब जब सत्ता हाथ से निकल गई तो नई योजनाएं बना रहे हैं.”

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान!  कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा

तकनीकी कारणों से 1 और 2 मार्च को नहीं होगी कार्यवाही

शनिवार और रविवार (1-2 मार्च) को सत्र की बैठकें नहीं होंगी. इसके बाद 3 मार्च से फिर से सदन में बजट पर चर्चाओं का दौर शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है. बिहार की राजनीति में लगातार बदलते समीकरणों के बीच यह बजट सत्र खासा अहम रहने वाला है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version