सदन में पहली बार शामिल होंगे 7 नए मंत्री
नीतीश कैबिनेट में हाल ही में शामिल हुए 7 नए मंत्री पहली बार सदन की कार्यवाही का हिस्सा बनेंगे. वहीं, राजद एमएलसी सुनील सिंह की सदस्यता बहाल होने को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है.
3 मार्च को पेश होगा बिहार का बजट
सत्र के तीसरे दिन यानी 3 मार्च को वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया जाएगा. 4 मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी, जिसके बाद नीतीश सरकार सदन में अपना जवाब देगी. इसके अलावा, सरकार कई महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में पारित कराएगी.
बीजेपी ने तेजस्वी पर साधा निशाना
सत्र के पहले ही दिन बीजेपी नेताओं ने तेजस्वी यादव पर तीखे हमले किए. बीजेपी विधायक हरिभूषण बचौल ने कहा, “तेजस्वी अपनी चिंता करें, एनडीए की नहीं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से एनडीए सरकार बन रही है.” उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि तेजस्वी को अपने पिता की तरह जेल जाने की तैयारी करनी चाहिए.
बीजेपी विधायक प्रमोद कुमार ने तेजस्वी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जब मम्मी-पापा सत्ता में थे, तब ‘माई-बहिन योजना’ क्यों नहीं चलाई? अब जब सत्ता हाथ से निकल गई तो नई योजनाएं बना रहे हैं.”
पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सावधान! कहीं आपका बच्चा घंटों मोबाइल से चिपक कर मनोरोगी तो नहीं बन रहा
तकनीकी कारणों से 1 और 2 मार्च को नहीं होगी कार्यवाही
शनिवार और रविवार (1-2 मार्च) को सत्र की बैठकें नहीं होंगी. इसके बाद 3 मार्च से फिर से सदन में बजट पर चर्चाओं का दौर शुरू होगा. इस सत्र में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस होने की पूरी संभावना है. बिहार की राजनीति में लगातार बदलते समीकरणों के बीच यह बजट सत्र खासा अहम रहने वाला है.