Bihar By-Election: जन सुराज ने उतारे अपने उम्मीदवार, पीके की मौजूदगी में हुआ नाम का एलान

Bihar By-Election: इस उपचुनाव में 'जन सुराज' अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली पार्टी है, जबकि अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. प्रशांत किशोर ने इससे पहले 02 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की घोषणा की थी.

By Ashish Jha | October 16, 2024 12:15 PM
feature

Bihar By-Election: पटना. बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जन सुराज ने अपने उम्मीदवार का एलान किया है. जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने तरारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी का एलान किया है. एलान करते हुए बताया गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह तरारी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के उम्मीदवार होंगे. नाम का एलान होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह ने कहा कि अबतक समाज से लिया है, अब समाज के लिए कुछ करने का समय है. इसी विश्वास के साथ चुनाव में उतरने का फैसला लिया है.

उम्मीदवार उतारनेवाली पहली पार्टी बनी जन सुराज

इस उपचुनाव में ‘जन सुराज’ अपने उम्मीदवार की घोषणा करने वाली पहली पार्टी है, जबकि अन्य दलों ने अभी तक अपने उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू नहीं की है. प्रशांत किशोर ने इससे पहले 02 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी की घोषणा की थी. बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे. ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं. बिहार की रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज सीटों के लिए उपचुनाव 13 नवंबर को होंगे. ये सभी सीटें इस साल की शुरुआत में विधायकों के लोकसभा के लिए
चुने जाने के बाद खाली हो गई थीं.

13 नवंबर को आयेगा परिणाम

आम चुनाव 2024 में रामगढ़ विधानसभा सीट के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक सुधाकर सिंह के बक्सर, तरारी विधानसभा क्षेत्र से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी-लेनिनवादी (भाकपा-माले) विधायक सुदामा प्रसाद के आरा, बेलागंज के राजद विधायक सुरेंद्र प्रसाद यादव के जहानाबाद और इमामगंज सीट से हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के विधायक जीतनराम मांझी गया लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं. उपचुनावों की मतगणना 23 नवंबर को होगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version