Bihar Cabinet: पीटी टीचरों को 16 हजार, रसोइयों का मानदेय डबल, नीतीश कैबिनेट में 36 एजेंडों पर मुहर

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में 36 एजेंडों पर मंगलवार को मुहर लगाई गई. बैठक में रसोइयों के मानदेय को डबल कर दिया. जबकि पीटी टीचरों को 8000 के बदले 16 हजार मानदेय देने पर मुहर लगाई गई.

By Preeti Dayal | August 5, 2025 12:27 PM
an image

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को 36 एजेंडों पर मुहर लगी. रसोइयों, नाइट गार्ड और पीटी टीचरों के मानदेय को डबल करने पर मुहर लगाई गई. जिसके बाद अब स्कूल के रसोइयों को 1650 रुपये के बदले 3300 रुपये और पीटी टीचरों को 8000 के बदले 16 हजार रुपये मानदेय दिए जायेंगे. पीटी टीचरों के मानदेय में हर साल 200 रुपये की बढ़ोतरी की जगह 400 रुपये बढ़ेंगे. नाइट गार्ड का भी मानदेय बढ़ गया है. अब उन्हें 5000 की जगह 10 हजार मिलेंगे. एक अगस्त से ही इसका लाभ दिया जाएगा.

सीएम नीतीश ने एक्स पर दी थी जानकारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कुछ दिनों पहले ही मानदेय बढ़ाने को लेकर एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी थी. अब आज कैबिनेट से इसे पास भी कर दिया गया है. इसके अलावा कैबिनेट में मुख्यमंत्री डिजिटल लाइब्रेरी योजना के लिए 94 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति प्रदान की गई है. बिहार परिवहन क्षेत्रीय आशुलिपिक संवर्ग नियमावली 2025 के गठन को मंजूरी दी गई है.

इन विभागों से जुड़े फैसलों पर भी मुहर…

इसके अलावा कैबिनेट की बैठक में बिहार शहरी आयोजना स्कीम नियमावली 2026 की स्वीकृति दी गई है. साथ ही मद्य निषेध और उत्पाद विभाग से जुड़े मामलों में कार्रवाई के लिए सहरसा और नालंदा के हिलसा न्याय मंडल में 18 पदों के सृजन की स्वीकृति भी कैबिनेट से मिल गई है.

औरंगाबाद में जमीन अधिग्रहण के लिए 284 करोड़ रुपये मंजूर

औरंगाबाद जिले के कुटुंबा अंचल में उद्योग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर 284 करोड़ रुपये से ज्यादा की स्वीकृति दे दी गई. इसके साथ ही कृषि विभाग में 712 पदों के सृजन की भी स्वीकृति मिली है.

Also Read: Tourist Place In Bihar: बिहार में बादलों के बीच बसा है ये 7वीं सदी का शिव मंदिर, पहाड़ी नजारा लोगों को खूब भा रहा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version