पटना में बनेगा इंटरनेशनल लेवल का 5 स्टार होटल, बिहार कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मिली हरी झंडी

Bihar Cabinet: पटना में अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का 5 स्टार होटल बनने जा रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिल गई है. पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह होटल PPP मॉडल पर बनाया जाएगा.

By Abhinandan Pandey | June 17, 2025 2:42 PM
an image

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में बिहार को एक बड़ा तोहफा मिला है. राजधानी पटना में इंटरनेशनल लेवल के अत्याधुनिक 5 स्टार होटल के निर्माण को मंजूरी दे दी गई है. यह होटल राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (BSTDC) और प्राइवेट सेक्टर की साझेदारी (PPP मॉडल) में विकसित किया जाएगा.

पटना में होटल पाटलिपुत्र अशोक की जमीन पर जन-निजी भागीदारी के माध्यम से होटल के निर्माण हेतु लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) कुमार इन्फ्राट्रेड एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, पटना को निर्गत करने की स्वीकृति राज्य मंत्रीपरिषद ने आज दी है. आधारभूत संरचना विकास प्राधिकार द्वारा अनुमोदित रियायती एकरारनामा दस्तावेज के आधार पर सफल निविदाकर्ता को लेटर ऑफ अवार्ड (LOA) निर्गत करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है.

पटना में बदलेगा हॉस्पिटैलिटी का चेहरा

पर्यटन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, यह होटल पटना के प्रमुख स्थान पर बनाया जाएगा और इसकी खासियत यह होगी कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं होंगी. हाई-एंड लग्जरी रूम, कांफ्रेंस हॉल, स्पा, जिम, मल्टी-कुज़ीन रेस्टोरेंट और अत्याधुनिक बैंक्वेट हॉल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इससे बिहार के हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को नई पहचान मिलेगी और इन्वेस्टर्स के बीच विश्वास बढ़ेगा.

राज्य सरकार ने रखी बड़ी उम्मीद

राज्य सरकार को उम्मीद है कि 5-स्टार होटल बनने से पर्यटन और कॉर्पोरेट सेक्टर दोनों को मजबूती मिलेगी. होटल निर्माण से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. इसमें होटल मैनेजमेंट, कुकिंग, हाउसकीपिंग, इवेंट मैनेजमेंट आदि क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार मिलेगा.

निजी निवेशकों को मिलेगा मौका

इस प्रोजेक्ट को PPP मोड पर डेवलप किया जाएगा यानी सरकार एक ढांचा उपलब्ध कराएगी और बाकी निवेश निजी कंपनियों से लिया जाएगा. इसके लिए बोली प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. निवेशकों को टैक्स छूट, लीज में छूट जैसी कई सुविधाएं दी जाएंगी ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके.

राजधानी में विदेशी मेहमानों के लिए बेहतर सुविधा

पटना में अक्सर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के सम्मेलनों, सरकारी बैठकों और राजनीतिक आयोजनों का आयोजन होता है. अब एक प्रीमियम 5-स्टार होटल के आने से VIP और विदेशी मेहमानों को विश्वस्तरीय सुविधा मिलेगी. इससे बिहार की छवि भी सुधरेगी और इसे एक उभरते हुए बिजनेस डेस्टिनेशन के रूप में पहचाना जाएगा.

नीतीश सरकार का बड़ा विजन

राज्य सरकार का मानना है कि बिहार अब सिर्फ ऐतिहासिक स्थलों का राज्य नहीं, बल्कि आधुनिक सुविधाओं वाला निवेश योग्य प्रदेश बन रहा है. यह होटल प्रोजेक्ट उसी दिशा में एक बड़ा कदम है. सरकार इसे एक मॉडल प्रोजेक्ट के रूप में देख रही है, ताकि भविष्य में अन्य शहरों में भी ऐसे निवेश को बढ़ावा दिया जा सके.

Also Read: सात दिन के सीएम से सियासत के किंग बने नीतीश, अटल-आडवाणी के एक फैसले ने रचा था बिहार की राजनीति का भविष्य

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version