Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट का आज शाम 4 बजे विस्तार हुआ. नीतीश सरकार कैबिनेट में बिहार कोटे से जिन नेताओं को मंत्री बनाया गया सुनील कुमार का भी नाम था. आइए, जानते हैं बिहार मंत्रिमंडल में शामिल हुए विधायक डॉ. सुनील कुमार के बारे में…
2005 में पहली बार लड़े थे विधानसभा चुनाव
बीजेपी नेता सुनील कुमार बिहारशरीफ से बीजेपी विधायक हैं. वह बिहार विधानसभा के चार बार सदस्य रहे हैं. डॉ. सुनील कुमार नालंदा जिले के बिहारशरीफ सीट से 2005 में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और राजद नेता सैयद नौशादुन्नबी उर्फ पप्पू खान को पटकनी देते हुए विधायक बने. सुनील कुमार ने 2005 और 2010 का विधानसभा चुनाव जदयू से लड़ा. इसके बाद जून 2013 में सुनील ने बीजेपी का दामन थाम लिया. इसके बाद डॉ. सुनील कुमार ने 2015 और 2020 का विधानसभा चुनाव बीजेपी की टिकट से लड़ा.
बना चुके हैं 3 फिल्में
विधायक सुनील कुमार का जन्म 20 जनवरी 1957 को बिहार के नालंदा जिले में हुआ था. वह एमबीबीएस की पढ़ाई कर चुके हैं. उन्होंने 1995 में अपनी राजनीति करियर की शुरुआत की थी. राजनीति में आने से पहले वह डॉक्टर के तौर पर प्रैक्टिस करते थे. उनकी शादी संगीता देवी से हुई है. बता दें, सुनील कुमार ने फिल्म मेकिंग में भी हाथ आजमाया है. उन्होंने खुद तीन भोजपुरी फिल्में बनाई हैं. बता दें, सुनील ओबीसी (कोइरी/कुशवाहा) समुदाय से हैं और नालंदा जिले के कोइरी बहुल निर्वाचन क्षेत्र बिहारशरीफ से विधायक हैं.
इनके खिलाफ उठाई थी आवाज
विधायक के रूप में उनका कार्यकाल काफी सतर्कता के लिए जाना जाता है. 2022 में उन्होंने बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत धन के दुरुपयोग पर प्रशासन के खिलाफ आवाज उठाई थी. शहरी स्थानीय अधिकारियों द्वारा तीन तालाबों के पुनर्विकास पर कुल 72 करोड़ खर्च किए गए थे, यह पैसा शहरी बुनियादी ढांचे के विकास के लिए आवंटित किया जाना था. सुनील कुमार ने इस प्रकार स्मार्ट सिटी परियोजना के नाम पर की जा रही बेईमान गतिविधियों की ओर इशारा किया था.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान