बिहार में सड़क का जिम्मा अब नितिन नवीन के पास, कृषि मंत्री भी बदले, सीएम नीतीश ने बांटे विभाग
Bihar Cabinet Portfolio: बिहार में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा हो गया है. नीतीश सरकार में अब कई मंत्रियों के विभाग भी बदल दिए गए हैं. जानिए अब किनके पास कौन सा विभाग रहेगा...
By ThakurShaktilochan Sandilya | February 27, 2025 1:38 PM
Bihar Cabinet Minister Portfolio: बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया है. नीतीश कैबिनेट में अब मुख्यमंत्री समेत कुल 36 मंत्री हैं. बुधवार को भाजपा के 7 और विधायकों ने मंत्री पद का शपथ लिया. गुरुवार को जब विभागों का बंटवारा हुआ तो इसमें नये मंत्रियों में विभागों के बंटवारे के अलावे कई मंत्रियों के विभागों में फेरबदल भी दिखा.
पथ निर्माण विभाग अब नए हाथ में
बिहार के मंत्रियों में विभागों का बंटवारा हो गया है. जिन मंत्रियों के पास अतिरिक्त विभागों का जिम्मा था उनके पास से कुछ विभागों को नए मंत्रियों को सौंपा गया है. वहीं कई विभागों की कमान पुराने मंत्रियों के बीच फेरबदल करके सौंपी गयी है. इनमें पथ निर्माण विभाग को अहम माना जा रहा है. यह विभाग पहले उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के पास था लेकिन अब उनसे इस विभाग की कमान ले ली गयी है.
पथ निर्माण विभाग की कमान अब मंत्री नितिन नवीन को सौंपी गयी है. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के पास अभी पथ निर्माण के अलावे कला संस्कृति और खनन विभाग है. लेकिन अब पथ निर्माण विभाग मंत्री नितिन नवीन को थमाया गया है. जबकि मंत्री मंगल पांडे के पास से कृषि विभाग लेकर उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा को यह सौंपा गया है. विजय सिन्हा अब कृषि और खनन विभाग देखेंगे.
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग अब संजय सरावगी के पास
मंत्री नितिन नवीन के पास से नगर विकास विभाग की जिम्मेवारी वापस ली गयी है और यह विभाग नये मंत्री बने जीवेश मिश्रा को दिया गया है. नितिन नवीन अब पथ निर्माण विभाग देखेंगे. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के इस्तीफ के बाद राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग नए बने मंत्री संजय सरावगी को दिया गया है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.