Bihar Chunav 2025: ‘तेजस्वी और कांग्रेस को बजट की समझ नहीं’, पीके बोले- बिहार के पास इतना पैसा नहीं

Bihar Chunav 2025: बेतिया में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव, कांग्रेस और भाजपा पर तीखा हमला बोला. माई-बहिन मान योजना को अव्यावहारिक बताते हुए बजट की जानकारी पर सवाल उठाए. उन्होंने पीएम मोदी की घोषणाओं को तुकबंदी करार दिया और संजय जायसवाल पर भी निशाना साधा.

By Paritosh Shahi | July 20, 2025 6:22 PM
an image

Bihar Chunav 2025: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने रविवार को बेतिया में राजद नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस पर जुबानी हमला किया. माई बहिन मान योजना की घोषणा को लेकर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बजट की कोई समझ नहीं है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि माई- बहिन मान योजना के तहत हर महिला को 2500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया गया है. बिहार में अगर नाबालिग लड़कियों को छोड़ दें तो करीब पांच करोड़ महिलाएं हैं. अगर सभी को इस योजना का लाभ दिया जाए तो इसके लिए डेढ़ लाख करोड़ रुपए चाहिए, बिहार के पास इतना बजट नहीं है.

समझदारी पर उठाए सवाल

प्रशांत किशोर ने कहा कि तेजस्वी यादव को तो खैर बजट की समझ है ही नहीं है. अगर कांग्रेस के बड़े अर्थशास्त्री पी चिदंबरम बिहार आकर बता दें कि इतना पैसा कहां से आएगा, तो हम मानेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर यह योजना इतनी महत्वपूर्ण है, तो कांग्रेस ने इसे पहले अपने शासन वाले राज्यों कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश या तेलंगाना में क्यों लागू नहीं किया?

बीजेपी नेता को भी लपेटा

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने भाजपा सांसद संजय जायसवाल पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि संजय जायसवाल को उनकी अपनी पार्टी ने खुद आउट कर दिया है और अब वे अपने बड़े भाई, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के लिए मददगार की तरह काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा, “दिलीप जायसवाल पर सिखों का कॉलेज कब्जा करने का आरोप है, हत्या का आरोप है, वो खुद छुपकर बैठ गए हैं. हमारे आरोपों का अभी तक जवाब भी नहीं दिया है. लेकिन क्रिकेट के खेल की तरह ही जब असली बल्लेबाज आउट हो जाता है, तो रनर को भी जाना पड़ता है. वैसे ही बड़े भाई तो गए ही गए हैं, अब ये रनर भी जाएंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

क्या मोतिहारी को समुद्र के पास ले जाएंगे सीए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणाओं पर तंज कसते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि वे मोतिहारी को मुंबई बनाने वाले हैं, यह सिर्फ तुकबंदी है. एम से मोतिहारी और एम से मुंबई. जैसे पी से पटना को पी से पुणे बना देने की बात करते हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जैसे चीनी मिल शुरू हो गया, वैसे ही यह भी हो जाएगा. उन्होंने सवाल किया कि क्या प्रधानमंत्री मोदी मोतिहारी के पास समुद्र भी ले आएंगे?

इसे भी पढ़ें: Nishant Kumar: जन्मदिन के दिन निशांत ने बिहार की जनता से कर दी बड़ी मांग, राजनीति में एंट्री पर क्या बोले?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version