संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के गठबंधन पर तीखा हमला करते हुए कहा कि “सुशासन के दावों की पोल हर दिन खुल रही है. दिल्ली में बीजेपी के लोग बिहारियों को निशाना बनाते हैं, अपमानित करते हैं, जबकि बिहार आकर उन्हें अपनापन दिखाते हैं.”
बीजेपी पर साधा निशाना
उन्होंने दिल्ली में बिहारियों पर हो रहे कथित अत्याचारों का हवाला देते हुए कहा, “बीजेपी वालों ने दिल्ली में बिहार, यूपी और पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी तक कह दिया था. अब उनके घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है, जिनमें वे दशकों से रह रहे थे. यह अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.” संजय सिंह ने लोगों से आह्वान किया कि “जो बीजेपी दिल्ली में बिहारियों को निकाल रही है, बिहार की जनता को चाहिए कि वह बीजेपी को बिहार से बाहर का रास्ता दिखाए.”
पार्टी ने संगठन विस्तार पर दिया जोर
आप पार्टी का फिलहाल बिहार में कोई सशक्त सियासी आधार नहीं है, लेकिन पिछले कुछ समय से पार्टी संगठन विस्तार और जनता के बीच सक्रियता बढ़ाने पर जोर दे रही है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘आप’ चुनाव में अकेले उतरती है या किसी गठबंधन का हिस्सा बनती है.
हादसों पर जताई चिंता
संजय सिंह ने हालिया रेल, विमान और हेलिकॉप्टर हादसों को लेकर भी केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा कि “हर हादसे के बाद केवल रस्मी बयान आता है कि राजनीति नहीं होनी चाहिए. लेकिन सवाल है कि दोषियों पर कार्रवाई क्यों नहीं होती? जवाबदेही तय होनी चाहिए, इंसानों की जान की कीमत होनी चाहिए.”
ALSO READ: Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, इन 20 प्रस्तावों पर लगी मुहर