Video: सदन मे गजब दहाड़ रहे नीतीश कुमार, जदयू ने सीएम के जन्मदिन पर शेयर किया पुराना वीडियो
Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जन्मदिन पर जदयू ने उनका एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें सदन के अंदर नीतीश कुमार दहाड़ते दिख रहे हैं.
By ThakurShaktilochan Sandilya | March 1, 2025 11:28 PM
Nitish Kumar Video: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन आज 1 मार्च को है. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं की ओर से उन्हें जन्मदिन की बधाई मिल रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सियासी दलों की तरफ से भी शुभकामना संदेश मिल रहे हैं. इस बीच जदयू ने सदन की कार्यवाही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें नीतीश कुमार दहाड़ते दिख रहे हैं.
जदयू ने वीडियो शेयर किया…
जदयू ने सदन की कार्यवाही का एक पुराना वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में नीतीश कुमार पटना में अपनी गिरफ्तारी का जिक्र करके कुछ मुद्दों पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं. सीएम का आरोप दिख रहा है कि उन्होंने कोई निजी बॉन्ड नहीं दिया गिरफ्तारी के बाद रिहा होने के लिए. लेकिन गलत तरीके से यह बताया गया कि वो पर्सनल बॉंड पर छूटे हैं.
दरअसल, बिहार में विधानसभा चुनाव इस साल होना है. वहीं राजद इन दिनों नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साधे हुए है. तेजस्वी यादव सीएम पर ताबड़तोड़ प्रहार कर रहे हैं. जिसका जवाब भी जदयू समेत पूरा एनडीए कुनबा दे रहा है. जदयू ने इस वीडियो के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार के स्वभाव को बताया है कि नीतीश कुमार बिहार के स्वाभिमान की बात आने पर समझौता नहीं करते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.