Bihar Flood: बिहार में बाढ़ के हालात फिर एकबार बने हैं. पटना में भी गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है. जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. गंगा का पानी कई इलाकों में फैल गया है. पटना का बिंद टोली का पूरा इलाका डूब चुका है. बाढ़ के कारण बड़ी संख्या में नकटादियारा से भी लोग सुरक्षित स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हुए हैं. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. शुक्रवार को सीएम ने गंगा के जलस्तर का हवाई सर्वेक्षण किया था. शनिवार को भी सीएम ने पटना और वैशाली में गंगा के जलस्तर का जायजा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें