Bihar: होली से ठीक पहले दो एयरपोर्ट पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों से बोले- जल्द पूरा हो निर्माण कार्य
Bihar: जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा से बिहटा एयरपोर्ट तक कम से कम समय में पहुंचने के लिये खगौल बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का निर्माण कराया जा रहा है. बिहटा एयरपोर्ट के निर्माण से और कनेक्टिविटी बढ़ेगी तथा पटना एयरपोर्ट पर पड़नेवाला भार भी कम होगा. साथ ही रोजगार और कारोबार के अवसर भी बढ़ेंगे.
By Paritosh Shahi | March 13, 2025 4:36 PM
Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने होली से ठीक पहले जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माणाधीन टर्मिनल का निरीक्षण किया. इस दौरान कैफेटेरिया, आधुनिक लांज, पार्किंग, चेक इन काउंटर समेत टर्मिनल के विभिन्न भागों का मुख्यमंत्री ने जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सीएम को बताया कि जून महीने तक सारे काम पूरे कर लिये जायेंगे. यहां 11 एयरो स्टेशन बनाये जा रहे हैं. निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि हमलोग निर्माण कार्य का लगातार निरीक्षण करते रहे हैं. बचे हुए कामों को तेजी से पूरा करें ताकि यहां यात्रियों को और सुविधा मिल सके. यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि को देखते हुये इस एयरपोर्ट का विस्तारीकण किया जा रहा है, जिसमें यात्रियों को आधुनिक सुविधायें मिल सकेगी. इस एयरपोर्ट से अधिक से अधिक उड़ानें संचालित होने से बड़ी संख्या में यात्री हवाई यातायात का लाभ उठा सकेंगे.
सभी सुविधाओं से लैश होगी
पटना एयरपोर्ट के बाद सीएम ने बिहटा में बनाये जानेवाले अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट का भी निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों ने सीएम को निर्माण कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा आधुनिक सुविधाओं से लैश होगी. हवाई यातायात को बेहतर बनाने के लिये यहां आधुनिकतम व्यवस्थायें की जायेगी. यहां 10 ऐयरो स्टेशन होंगे. सीएम ने निर्माणाधीन खगौल बिहटा ऐलिवेटेड सड़क का भी निरीक्षण किया.
#बिहार :: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना एयरपोर्ट के निर्माणाधीन टर्मिनल भवन का निरीक्षण किया। अगले महीने इसका उदघाटन संभावित है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। @NitishKumar@AAI_Official रिपोर्ट @ आशीष रंजन pic.twitter.com/8ssnwrG5A6
निरीक्षण के दौरान सीएम ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि जल्द से जल्द बिहटा एयरपोर्ट का निर्माण हो ताकि लोगों को हवाई यात्रा में और सहूलियत हो. जयप्रकाश नारायण अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, पटना और बिहटा एयरपोर्ट से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरूआत होगी, जिसका लाभ बिहार के लोगों को मिलेगा. विभिन्न जगहों के लोगों को कहीं भी विमान से आने-जाने में सहूलियत होगी.
कई एयरपोर्ट पर चल रहा निर्माण कार्य
बिहार कैबिनेट ने हवाई संपर्क और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी है. रक्सौल ब्राउनफील्ड एयरपोर्ट के लिये 139 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा, जिसकी लागत 207 करोड़ रूपये होगी. भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) द्वारा प्री-फिजिबिलिटी स्टडी और ऑब्स्टेकल लिमिटेशन सरफेस (OLS) सर्वे पूरा कर लिया गया है.
दरभंगा एयरपोर्ट का अंतर्राष्ट्रीय मानकों के अनुसार रनवे विस्तार किया जायेगा ताकि बड़े विमान भी यहां उतर सकें. इसके लिए 90 एकड़ अतिरिक्त भूमि 245 करोड़ की लागत से अधिग्रहित की जाएगी. बिरपुर एयरपोर्ट (सुपौल) का उड़ान योजना के अंतर्गत विकास हेतु 88.83 एकड़ भूमि के अधिग्रहण को 42.37 करोड़ की लागत से कैबिनेट ने मंजूरी दी है. अब तक भूमि अधिग्रहण के लिये 495 करोड़ रूपये आवंटित की जा चुकी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.