CO प्रिंस राज की संपत्ति निगरानी की रडार पर, बिहार में दो ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

Bihar CO Raid: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है. निगरानी टीम ने निलंबित CO प्रिंस राज के शेखपुरा और मधुबनी स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है. शुरुआती जांच में आय से 90% अधिक संपत्ति के सुराग मिले है. जांच अभी जारी है.

By Anshuman Parashar | April 16, 2025 10:00 AM
an image

Bihar CO Raid: बिहार में भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामलों के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत स्पेशल विजिलेंस यूनिट (SVU) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए निलंबित CO प्रिंस राज के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. तड़के शुरू हुई इस रेड में SVU की टीम ने शेखपुरा और मधुबनी में मौजूद उनके घरों और संभावित निवेश स्थलों पर दस्तावेजी और डिजिटल जांच की.

सूत्रों के अनुसार, छापेमारी का नेतृत्व एक वरिष्ठ DSP स्तर के अधिकारी द्वारा किया जा रहा है और टीम में आर्थिक अपराध और साइबर विशेषज्ञ भी शामिल हैं. कार्रवाई के दौरान टीम को कई ऐसे दस्तावेज और बैंकिंग ट्रेल्स मिले हैं जो उनकी घोषित आय की तुलना में 90% से अधिक संपत्ति के संकेत दे रहे हैं.

सरकार पहले ही कर चुकी है निलंबित, अब कड़ा कानूनी शिकंजा तय

CO प्रिंस राज पर पहले से ही गड़बड़ियों के आरोप थे. राज्य सरकार ने कुछ ही सप्ताह पहले उन्हें पद से निलंबित कर दिया था. प्रारंभिक जांच में जिन लेन-देन और अघोषित संपत्तियों का पता चला था, उन्हीं को आधार बनाकर SVU ने कोर्ट से सर्च वारंट लेकर यह कार्रवाई की. अब जब छापेमारी में भारी मात्रा में अघोषित संपत्ति और संदिग्ध कागजात मिले हैं, तो साफ है कि उनके खिलाफ कड़ी कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ेगी.

क्या मिला छापेमारी में? जांच एजेंसी अभी तक चुप, लेकिन सूत्रों के हवाले से बड़ा खुलासा

अभी तक SVU की ओर से कोई आधिकारिक प्रेस रिलीज नहीं आई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो छापेमारी के दौरान टीम को करोड़ों रुपये की अचल संपत्ति, संदिग्ध जमीन सौदों से जुड़े दस्तावेज, भारी नकदी और कई शेल कंपनियों से जुड़ी जानकारी हाथ लगी है. इसके अलावा कुछ डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए गए हैं जिनका विश्लेषण विशेषज्ञों द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़े: बिहार के 20,000 लोगों को PM देंगे तोहफा, इस दिन खाते में आएंगे रुपए

अब आगे क्या? FIR की तैयारी और अन्य अफसरों पर भी गिर सकती है गाज

SVU अब पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रही है. यदि कागजातों की पुष्टि होती है, तो जल्द ही प्रिंस राज के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही उनके संपर्क में रहे अन्य अधिकारियों और बिचौलियों की भी जांच शुरू की जा सकती है. सूत्रों का कहना है कि SVU इस कार्रवाई को एक मॉडल केस बनाकर राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक मजबूत संदेश देना चाहती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version