बिहार: कांग्रेस अपने दोनों बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करवाने में जुटी, प्रदेश अध्यक्ष ने स्पीकर से की मांग

बिहार में कांग्रेस ने अपने दो बागी विधायकों की सदस्यता रद्द कराने की मांग स्पीकर से की है. प्रदेश अध्यक्ष ने स्पीकर से मुलाकात की.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 28, 2024 4:29 PM
an image

बिहार में एनडीए ने राजद के बाद कांग्रेस के खेमे में भी सेंधमारी कर दी है. मंगलवार को विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस के दो विधायक जाकर सत्ता पक्ष के बेंच पर बैठ गए. यह नाटकीय घटनाकम विधानसभा मे भोजनावकाश के बाद हुआ. जब राजद की संगीता कुमारी के अलावा कांग्रेस विधायक मुरारी गौतम और सिद्धार्थ सौरव को उप मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी के पीछे सदन के भीतर प्रवेश करते देखा गया. तीनों विधायक अब भाजपा के खेमे में शामिल हो गए हैं. वहीं कांग्रेस अपने इन दोनों बागी विधायकों की सदस्या समाप्त करने की तैयारी में लग गयी है. बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर सिद्धार्थ सौरभ और मुरारी प्रसाद गौतम की सदस्यता रद्द करने की मांग की.

स्पीकर से की मांग, बागी विधायकों की सदस्यता रद्द हो..

कांग्रेस अपने दो बागी विधायकों की सदस्यता विधानसभा से रद्द कराने के लिए प्रयासरत है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने स्पीकर से अनुरोध किया है कि भाजपा के खेमे में जाकर मिल चुके कांग्रेस के दोनों विधायकों की सदस्यता समाप्त कर दी जाए. बता दें कि बुधवार को ही भाजपा ने कांग्रेस के दो और राजद के एक विधायक को अपने दल में मिलाकर महागठबंधन को फिर से झटका दिया है. कांग्रेस के बागी विधायकों में चेनारी विधानसभा से जीतकर आने वाले मुरारी कुमार गौतम और विक्रम से जीतकर आए कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव हैं. जिनकी सदस्यता रद्द करने की मांग अब कांग्रेस कर रही है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बोले..

वहीं कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने कहा कि इस घटना से आश्चर्यचकित हूं. उन्हें ये नहीं करना चाहिए था. पार्टी ने टिकट देकर उन्हें जिताया और वहां बैठाया है. जो पार्टी छोड़कर जाता है उसे पार्टी से निष्कासित कर देना चाहिए. इसपर पार्टी के अध्यक्ष फैसला लेते हैं. वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि उन दो विधायकों की सदस्यता रद्द होगी. सबका हिसाब होगा.

जानिए किन दो विधायकों ने बदला खेमा, भाजपा के साथ हुए..

बता दें कि बिक्रम से कांग्रेस के विधायक सिद्धार्थ सौरव के बारे में कहा जाता है कि वे कांग्रेस के राज्य नेतृत्व से नाखुश थे. फ्लोर टेस्ट से पहले जब सभी विधायकों को लेकर कांग्रेस हैदराबाद गयी तो सिद्धार्थ सौरव ने बिहार छोड़ने से इनकार कर दिया था.सिद्धार्थ सौरव राज्य के बड़े डॉक्टरों में एक दिवंगत उत्पल कांत के पुत्र हैं.उन्होंने पीएम मोदी के काम से प्रभावित होकर भाजपा में आने की बात कही. वहीं कांग्रेस के विधायक मुरारी गौतम रोहतास के चेनारी सीट से जीकर दूसरी बार विधायक बने हैं. कांग्रेस की बड़ी नेता मीरा कुमार के वो करीबी माने जाते हैं. महागठबंधन सरकार में वो मंत्री भी रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version