Bihar Crime: मेड इन जर्मनी वाली पिस्टल लेकर प्रेमिका के घर पहुंचा सनकी आशिक, ताबड़तोड़ चलाई गोलियां, मचा हड़कंप

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले में एक सनकी आशिक ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ आर्मी पिस्टल से प्रेमिका के घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. हालांकि, पुलिस ने उन्हें खदेड़ते हुए गिरफ्तार कर लिया.

By Preeti Dayal | April 25, 2025 1:09 PM
an image

Bihar Crime: बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर पहुंच गया है. आए दिन अपराधियों द्वारा पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. इसी क्रम में खबर मुजफ्फरपुर से सामने आई है, जहां एक सनकी आशिक मेड इन जर्मनी वाली पिस्टल लेकर अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा. इसके बाद प्रेमिका के घर के दरवाजे पर खड़े होकर ताबड़तोड़ फायरिंग की. जिसके बाद देखते ही देखते पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया. बता दें कि, यह पूरा मामला जिले के कथैया थानाक्षेत्र के एक गांव का है.    

ताबड़तोड़ फायरिंग कर फैलाई दहशत

जानकारी के मुताबिक, प्रेमी अपने अन्य सहयोगियों के साथ ऑल्टो कार से प्रेमिका के गांव पहुंचा था. इस दौरान प्रेमी ने प्रेमिका के घर वालों को धमकाने और दहशत फैलाने के उद्देश्य से प्रेमिका के घर के दरवाजे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. वहीं, गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद प्रेमी अपने सहयोगियों के साथ भागने लगा. लेकिन, तभी इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी आनन-फानन में पुलिस को दी गई. पुलिस ने भी अपराधियों को पकड़ने के लिए त्वरित कार्रवाई की और पूरे इलाके में घेराबंदी कर दी.   

3 अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा

पुलिस की ओर से मोतीपुर सरैया रोड के धूमनगर हाईवे पर घेराबंदी की गई. जिसके बाद प्रेमी और उसके सहयोगियों ने जब पुलिस को देखा तो उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इधर, से पुलिस ने एनकाउंटर की चेतावनी दी, तो सभी अपराधी भागने लगे. लेकिन, पुलिस ने भी एक्शन लिया और अपराधियों को खदेड़ते हुए पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस ने 3 अपराधियों को पकड़ा.

आर्मी पिस्टल लेकर पहुंचा था प्रेमी

प्रेमी की पहचान सुजीत कुमार के रूप में हुई और उसके 2 अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया गया है. अपराधियों की जांच की गई तो, उनके पास से हथियार, कारतूस और अन्य सामान बरामद किया गया. बता दें कि, प्रेमी के पास से एक पिस्टल ऐसा मिला है, जिसे सेना में ही सप्लाई किया जा सकता है और उस पर लिखा है कि मेड इन जर्मनी और यूज ओनली फॉर आर्मी. जानकारी के मुताबिक, अपराधियों से पूछताछ के क्रम में एक बुजुर्ग के घर पर भी छापेमारी की, जहां से हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया. साथ ही उसके पास से राइफल और एक पिस्टल भी मिले. फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Also Read : Governor in Bhagalpur: भागलपुर में दीक्षांत समारोह के दौरान हंगामा, छात्र ने राज्यपाल के सामने फेंके पर्चेhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bhagalpur/governor-in-bhagalpur-ruckus-during-convocation-in-bhagalpur-student-threw-pamphlets-in-front-of-the-governor

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version