गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
अरविंद अपने नाम का फर्जी सीबीआई स्पेशल ऑफिसर का कार्ड बनाये हुए था. आरोपितों के पास से सेना की वर्दी, दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस, ब्लैंक चेक और छह मोबाइल मिले हैं. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गयी दो बाइक, हेलमेट व पहने हुए कपड़े को भी बरामद किये गये हैं. एक बाइक में दूसरे की बाइक का नंबर इस्तेमाल किया गया है. इस कांड में एक अन्य आरोपित संतोष पासवान फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. रीतन पर दरभंगा में, नितीश पर दीदारगंज और अरविंद पर दीदारगंज व वैशाली में आपराधिक मामले दर्ज हैं. जांच टीम में थानाध्यक्ष प्रभात कुमार, एसआइ अविनाश कुमार, एसआइ आलोक कुमार आलोक, सैय्यद रजी उर्रव, दीपक मणि, राजू कुमार यादव, मुबारक अंसारी, डायल-100 के एसआई तनेश पायल समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
पुलिसकर्मियों को भी सीबीआई ऑफिसर का दिखाता था धौंस
पूछताछ में अरविंद ने कहा कि उसे वेब सीरीज देखकर यह आइडिया आया कि सीबीआई का नाम लेकर हमलोग पुलिस से बच सकते हैं. डीएसपी साकेत कुमार ने कहा कि दोनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. यह गिरोह हथियार के बल पर लूटपाट करता है. पुलिस से बचने के लिए खुद को सीबीआई का ऑफिसर बताता है और कई बार धौंस भी दिखाता था. गिरोह का सरगना अरविंद कुमार रंगदारी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. वहीं प्रीतम कुमार के खिलाफ दरभंगा में केस दर्ज है. दीदारगंज थाने की पुलिस भी उसे तलाश रही थी. वहीं नीतीश कुमार पहले एक निजी कंपनी में काम करता था. अब वह इस गिरोह के लिए रेकी करता है. मिली जानकारी के अनुसार रीतन और नीतीश एक साथ किराये के कमरे में रहते थे.
गांधी मैदान में व्यवसायी से करता लूटपाट, कर चुका था रेकी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह के दो शातिर नीतीश और एक अन्य शनिवार को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में रेकी करने पहुंचे थे. कई दिनों से दोनों एक व्यवसायी की रेकी कर रहे थे. उस व्यवसायी से यह गिरोह तीन से चार लाख की लूट करने वाला था. मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद टीम ने सीसीटीवी फुटेज जांच शुरू की. आरोपितों की बाइक का नंबर मिला, जिसका पीछा करते हुए टीम ने चिरैयाटांड़ के पास से आरोपित नीतीश को गिरफ्तार किया. इसके बाद उसी के निशानदेही पर आलमगंज थाना क्षेत्र से रीतन और अरविंद को गिरफ्तार कर लिया.
Also Read: PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के दौरे की तैयारियों में जुटी भाजपा, पीएम देंगे बिहार को कई सौगातें