Bihar Crime: आरपीएस स्कूल के कैंपस में छात्रों के बीच जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन से अधिक छात्र जख्मी

Bihar Crime: बिहारशरीफ में आरपीएस स्कूल के कैंपस में छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. हंगामा होते देख स्कूल प्रबंधन के कुछ लोग और वहां के शिक्षकों ने अभिभावकों को बंधक बनाने का प्रयास किया.

By Radheshyam Kushwaha | July 12, 2025 7:10 AM
an image

Bihar Crime: बिहारशरीफ शहर के बिहार थाना क्षेत्र के कचहरी रोड स्थित प्रतिष्ठित एक निजी विद्यालय आरपीएस स्कूल के कैंपस में शुक्रवार को छात्रों के दो ग्रुप में हुई जमकर मारपीट में छह छात्र घायल हो गए. इन घायल छात्रों को तत्काल मॉडल सदर अस्पताल बिहार शरीफ में भर्ती कराया गया, जहां उनका चिंताजनक स्थिति में इलाज किया जा रहा है. घायल छात्रों में दो को सिर में गंभीर चोटें आई है. इस घटना से आक्रोशित छात्र के अभिभावकों ने उक्त विद्यालय के कैंपस में पहुंचकर काफी हंगामा किया और आरोप लगाया कि उनके बच्चों को लोहे के रॉड से पीटा गया, जिसकी वजह से सिर में गंभीर चोटे आयी है.

अभिभावकों को बंधक बनाने का किया गया प्रयास

हंगामा होते देख स्कूल प्रबंधन के कुछ लोग और वहां के शिक्षकों ने इन अभिभावकों को बंधक बनाने का प्रयास किया. इस दौरान स्कूल के निदेशक के पुत्र ने अभिभावकों के साथ हाथापाई की कोशिश की. इसके कारण अभिभावक और भी ज्यादा आक्रोशित हो गये. इतना ही समाचार कवरेज करने पहुंचे कुछ पत्रकारों का मोबाइल छीनने का प्रयास किया गया. यह घटना शुक्रवार की दोपहर करीब बारह बजे उस वक्त हुई, जब स्कूल का लंच ब्रेक था और इसी दौरान इसी स्कूल के छात्र का बर्थडे पार्टी सेलिब्रेशन को लेकर अपने दोस्तों के बीच समोसे की पार्टी दी जा रही थी. इसी दौरान आपस में ही छात्रों के बीच कुछ विवाद हुआ जिसमें नौंवी एवं दसवीं वर्ग के छात्रों के बीच मारपीट होने लगी. इसी दौरान छह छात्र लहूलूहान हो गये.

घटना की जांच में जुटी पुलिस

इन छात्रों के अभिभावक अपने बच्चे को लेकर स्थानीय मॉडल सदर अस्पताल पहुंचे, जहां भी आक्रोश का माहौल देखा गया. तत्पश्चात, देर शाम को दोबारा आरपीएस स्कूल के गेट के बाहर इन छात्रों के काफी संख्या में अभिभावकों ने पहुंचकर हंगामा किया और सीधा आरोप स्कूल प्रबंधन पर अनुशासनहीनता एवं लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि अनुशासनहीनता की वजह से यह घटना हुई. इन अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल कैंपस में लोहे के रॉड जैसे घातक सामान कहां से पहुंचा. इस मामले को लेकर बिहार थाने की पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने पर इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

Also Read: गया से जसीडीह और देवघर लिए चलीं तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, छपरा जंक्शन पर कांवरियों की भारी भीड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version