Bihar Crime: पटना से सटे बाढ़ में गैंगवार, 20 राउंड फायरिंग में दो लोगों को लगी गोली
Bihar Crime: घटना के बाद दोनों गुटों के बीच में तनाव व्याप्त हो गया है. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस इस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
By Ashish Jha | June 16, 2025 7:47 AM
Bihar Crime: पटना. राजधानी पटना से सटे बाढ़ थाना क्षेत्र के पूरा गांव में रविवार की देर शाम गैंगवार की सूचना है. दो गुटों के बीच लेन-देन के विवाद में अंधाधुंध गोलीबारी हुई. इसमें वीरू पांडे (45) व संतोष पांडे (55) को गोली लगी है. दोनों को अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. घटना का कारण उधार के रुपए की वसूली को लेकर उत्पन्न विवाद में वर्चस्व के लिए दोनों ओर से लगभग 20 राउंड गोलियां चलीं. घटना के बाद दोनों गुटों के बीच में तनाव व्याप्त हो गया है. जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. पुलिस इस मामले में एक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
डर से घरों में दुबके ग्रामीण
संतोष पांडे और मनीष पांडे के बीच पैसे को लेकर भुगतान के लिए विवाद हुआ था. इसी दौरान एक पक्ष ने फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद बीच बचाव करने के लिए गए वीरू पांडे को पेट में और संतोष पांडे को पैर में गोली लगी है. फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीण घरों में दुबक गये. ग्रामीणों का कहना है कि करीब 20 राउंड गोलियां चलाई गई. पुलिस ने गोली का पांच खोखा बरामद किया है. गोलियां देसी पिस्तौल और रिवाल्वर से चलाई गई है.
जांच में जुटी पुलिस
दूसरी तरफ मारपीट के दौरान विजय शंकर पांडे और मनीष कुमार पांडे भी जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थानाध्यक्ष ब्रजकिशोर सिंह के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है. दोनों पक्षों के लोगों से घटना के कारणों को लेकर पूछताछ की जा रही है. वहीं एक शख्स को हिरासत में लिया गया है. घटना के बाद दोनों पक्षों के बीच में तनाव गहरा गया है. गांव में पुलिस गश्त कराई जा रही है. हमलावर हथियार के साथ फरार होने में कामयाब हो गया, जिनकी तलाश की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान को दर्ज कराया जा रहा है. शांति बहाल रखनेको लेकर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.