Bihar Crime : पटना में गैंगवार, दो हफ्ते में 2 लोगों की हत्या, दोनों में एक ही आरोपी

पटना के पुनाइचक इलाके में बीते दो सप्ताह में एक ही तरीके से दो हत्याएं की गई. दोनों हत्याओं की बस तारीख अलग थी. दोनों मामलों में आरोपी भी एक ही है, पर वो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है.

By Anand Shekhar | March 29, 2024 11:19 AM
feature

Bihar Crime : पटना के शास्त्री नगर थाने का पुनाईचक इलाका इन दिनों गैंगवार को लेकर चर्चा में है. इस गैंगवार में अब तक दो हफ्ते में दो लोगों की हत्या हो चुकी है. दोनों हत्याओं को अंजाम देने का तरीका एक ही था, बस तारीख अलग थी. दोनों वारदातों में बाइक पर आए अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दोनों घटनाओं में एक ही व्यक्ति पर गोली चलाने का आरोप है.

जमीन और शराब विवाद में हत्या

इस मामले की शुरुआती जांच में यह बात सामने आयी कि एक जमीन को लेकर यह गैंगवार शुरू हुआ है. इसमें एक विधायक के करीबी, पूर्व वार्ड पार्षद, बाइकर्स गैंग का सरगना व अन्य कई शामिल हैं. पुलिस पहली हत्या की जांच कर ही रही थी कि होली के दिन दूसरी हत्या से सनसनी फैल गयी. सूत्रों के अनुसार इन दोनों हत्याओं में जमीन और शराब का विवाद सामने आया है. दोनों हत्याओं को एक ही गैंग के अपराधियों ने अंजाम दिया है.

दोनों में एक ही आरोपी का नाम

पुलिस ने जितेंद्र की हत्या (पहली हत्या) के मामले में संतोष शर्मा नाम के एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, इस मामले में छोटू नाम का अपराधी फरार है. थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि दोनों ही मामलों की जांच की जा रही है. छापेमारी भी हुई और फरार अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द होगी.

जमीन मालिक ने बेच दी बाहुबली के करीबी को जमीन

बताया गया कि पुनाईचक में एक बड़े प्लॉट पर कोयला का कारोबार होता है, जो वर्षों से एक स्थानीय शख्स संचालित कर रहा है. वह जमीन किसी दूसरे शख्स की है. जानकारी के अनुसार इस जमीन को जब कारोबारी ने खरीदने की बात कही, तो जमीन मालिक ने बेचने से इन्कार कर दिया और बाहुबली के करीबी को यह जमीन बेच दी.

13 मार्च को पहली हत्या

बताया जा रहा है कि इसी को लेकर विवाद शुरू हुआ और 13 मार्च को पुनाईचक सब्जीमंडी के पास बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें चार लोगों को गोली लगी. इनमें जितेंद्र की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

अटल पथ और झोंपड़पट्टी में शराब उतारने का भी विवाद

25 मार्च को फिर पुनाईचक का इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गुंज उठा. इस घटना में दो लोगों को गोली लगी, जिसमें अभिषेक नाम के शख्स की 26 मार्च को इलाज के दौरान मौत हो गयी. सूत्र ने बताया कि इस घटना को उसी गैंग ने अंजाम दिया है. लेकिन, इस बार विवाद जमीन का नहीं, बल्कि शराब उतारने को लेकर हुआ.

एक गिरोह की शराब अटल पथ के पास, तो दूसरे की पुनाईचक झोंपड़पट्टी के पास उतरनी थी. शराब के एरिया को लेकर दोनों गिरोह आपस में भीड़ गये और अंधाधुंध फायरिंग कर दी. बताया जा रहा है कि इस मामले में भी बाइकर्स गैंग का सरगना और उसी गिरोह के अपराधियों के नाम आये, जिसने जितेंद्र की हत्या की थी.

Also Read:

मुख्तार अंसारी की मौत पर तेजस्वी यादव ने उठाए सवाल, पप्पू यादव ने भी किया विवादित पोस्ट

शराब की सूचना पर पहुंची पुलिस तो धंधेबाजों ने बोला हमला, आठ गिरफ्तार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version