Bihar Crime: इंजीनियर सहित दो के फ्लैट से 40 लाख से अधिक की चोरी, गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Bihar Crime: पटना में इंजीनियर सहित दो के फ्लैट से 40 लाख से अधिक की चोरी हो गयी है. इस मामले में गिरोह का मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया गया है.
By Radheshyam Kushwaha | July 1, 2025 8:26 PM
Bihar Crime: बिहार की राजधानी पटना स्थित शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में 18 जून को इंजीनियर शांतनू शेखर व 28 जून को सरकारी कर्मी अमरेंद्र कुमार झा के फ्लैट से 40 लाख से अधिक के गहनों व अन्य सामानों की चोरी के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड प्रदुमन कुमार उर्फ विक्की कुमार को गिरफ्तार कर लिया. वह खुसरूपुर के तानीतर इलाके का रहने वाला है. इसके साथ ही चोरी में प्रयुक्त वाहन मारुति स्विफ्ट कार भी बरामद कर लिया गया है. कार प्रदुमन के नाम पर है. इसके पास से करीब तीन लाख नकद, मोबाइल फोन व चार लाख रुपये कीमत के गहनों की बरामदगी की गयी है. हालांकि चोरी की घटना को अंजाम देने में शामिल इसके दो और सहयोगी फिलहाल फरार हैं. उन सभी के नाम व पते की जानकारी पुलिस को हो चुकी है और पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
कार से करने आते थे चोरी
प्रदुमन कुमार उर्फ विक्की कुमार अपने गिरोह के सदस्यों के साथ उन घरों या अपार्टमेंट के फ्लैट की रेकी करते थे, जो बंद होते थे. इसके बाद स्विफ्ट कार से अपने साथियों के साथ पहुंच जाते और गेट के ताला को तोड़ कर लाखों के जेवरात व अन्य सामान की चोरी कर लेते थे. इंजीनियर शांतनू शेखर के गोकुल पथ के आर जे इंकलेव स्थित बंद फ्लैट से इस गिरोह ने करीब 40 लाख से अधिक के गहने व एक लाख रुपये नकद की चोरी की थी. इस संबंध में शांतनू शेखर के बयान पर 18 जून को शास्त्रीनगर थाने में केस दर्ज किया गया था. इसी गिरोह ने रामनगरी मोड़ आशियाना दीघा रोड में स्थित सरकारी कर्मी आलोक चंद्र झा के वृंदावन अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 609 का ताला तोड़ कर करीब 1.50 लाख के गहने व सिक्के और सात हजार नकद रुपये की चोरी की थी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
आलोक चंद्र झा ने 28 जून को शास्त्रीनगर थाने में अज्ञात के खिलाफ में केस दर्ज कराया था. इन दोनों ही मामलों में जब पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को चेक किया तो एक ही स्विफ्ट कार नजर आयी. काफी मशक्कत के बाद गाड़ी के नंबर को निकाल कर पुलिस ने खुसरूपुर इलाके में छापेमारी कर प्रदुमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही चोरी के गहने भी बरामद कर लिये गये. सिटी एसपी मध्य दीक्षा ने बताया कि शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में हुई दो चोरी की घटना में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अन्य साथियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.