Bihar Crime: मधुबन में दो नवविवाहिताओं के मर्डर ने मचाई सनसनी, दोनों के ससुराल वाले फरार

Bihar Crime: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के मधुबन और गड़हिया में दो नवविवाहिताओं की हत्या की घटनाओं ने सनसनी मचा दी है. दोनों घटनाओं में ससुराल वालों पर आरोप लगे हैं और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 29, 2025 1:30 PM
an image

Bihar Crime: मधुबन और गड़हिया थाना क्षेत्रों में हाल ही में दो नवविवाहिताओं की हत्या की घटनाओं ने सनसनी फैला दी है. महज 40 दिन और 210 दिन पुरानी शादियों में इतनी बड़ी घटनाएं होना न सिर्फ पुलिस और प्रशासन बल्कि समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय बन गया है.

पहली घटना: 40 दिन पहले हुई शादी में हत्या

मधुबन थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव वार्ड नंबर 3 में 19 वर्षीय सोनी देवी की हत्या कर दी गई. सोनी की शादी 18 अप्रैल 2025 को रौशन कुमार से हुई थी. वह तुरकौलिया थाना क्षेत्र के शंकर सरैया कसबा टोला निवासी जगदीश महतो की पुत्री थी. शादी के महज 40 दिन बाद ही उसे गला दबाकर मार दिया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा. सोनी की शादी धूमधाम से हुई थी, लेकिन इतने कम समय में उसकी मौत ने सभी को हैरान कर दिया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं और पुलिस ने उनकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

दूसरी घटना: 210 दिन पुरानी शादी में मौत

गड़हिया थाना क्षेत्र के सवंगिया खाप टोला में 20 वर्षीय गुड्डी कुमारी की हत्या कर दी गई. उसकी शादी टीकम गांव निवासी रामलाल भगत की पुत्री गुड्डी कुमारी की अर्जुन कुमार कुशवाहा से हुई थी. शादी को महज 210 दिन हुए थे. ससुराल वालों ने गुड्डी की हत्या कर शव को घर में लटका दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं और पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरू कर दिया है.

दोनों मामलों में ससुराल वालों की तलाश जारी

इन दोनों घटनाओं ने इलाके में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है. एक ही सप्ताह में दो नवविवाहिताओं की हत्या ने समाज को झकझोर दिया है. पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में ससुराल वालों की तलाश जारी है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. घटनाओं के पीछे घरेलू कलह या दहेज विवाद की आशंका जताई जा रही है. लेकिन, जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

ALSO READ: PM Modi Bihar Visits: पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर हाई सिक्योरिटी, DSP रैंक के 23 अफसरों की रहेगी तैनाती

रिपोर्ट: शशी चन्द्र तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version