जिंदा बम, कारतूस और रायफल बरामद
हालांकि, इससे पहले ही एसएसपी कार्तिकेय शर्मा की मॉनीटरिंग में पुलिस अधिकारियों ने छापेमारी कर पांचों को नेऊरा थाना क्षेत्र स्थित एक घर से गिरफ्तार कर लिया. खबर की माने तो, पुलिस को घर से चार जिंदा बम, दो राइफल और चार जिंदा कारतूस मिले हैं. इस पूरे मामले को लेकर जानकारी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि पांचों में से किसी का आपराधिक इतिहास नहीं मिला है, लेकिन जिनके साथ संपर्क हैं, वे नक्सली संगठन से जुड़े हैं.
गुप्ता सूचना मिलने पर हुई बड़ी कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान बेटा अविनाश कुमार, पिता विश्वनाथ पासवान, दो सगे भाई रमेश और गणेश और मनीष कुमार शामिल है. एसपी पश्चिमी ने बताया कि, गुप्त सूचना मिली थी कि छापेमारी के दौरान बम भी मिलेंगे. इसके लिए पहले से बम निरोधक दस्ता को भी सूचना दी गयी थी. टीम ने मौके पर पहुंच सभी चार जिंदा बम को डिफ्यूज किया और फिर जब्त कर लिया.
पूरे गांव में फैली सनसनी
इधर, गौशाला में भारी मात्रा में बम, रायफल और कारतूस मिलने की खबर सामने आते ही पूरे गांव में सनसनी फैल गई. हालांकि, इस खुलासे के बाद पुलिस अभी भी अपनी नजर वहां की तमाम गतिविधियों पर बनाई हुई है. लगातार गश्ती की जा रही है.
नक्सल संगठन से जुड़े हो सकते हैं तार
वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो, गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से किसी के भी तार नक्सली संगठन से जुड़े हो सकते हैं. इसे लेकर पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस हर एक बिंदु पर जांच कर रही है. इन अपराधियों की आखिर क्या कुछ मंशा थी, इसे लेकर पूछताछ जारी है. उम्मीद जताई जा रही है कि, पूछताछ के दौरान अपराधियों के पूरे गिरोह को भी पकड़ा जा सकता है.
Also Read: बिहार के इन 8 जिलों में आज भयंकर बारिश का अलर्ट, अन्य इलाकों में कैसा रहेगा मौसम… जानिए IMD की चेतावनी