पटना में शराब पार्टी कर घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस मामले की कर रही जांच…
Bihar Crime News: पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित नहर पर मंगलवार की रात शराब पार्टी कर लौट रहे एक युवक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. जिससे उसकी मौत हो गई.
By Abhinandan Pandey | July 25, 2024 2:32 PM
Bihar Crime News: पटना के पालीगंज थाना क्षेत्र के मिल्की गांव स्थित नहर पर मंगलवार की रात शराब पार्टी कर लौट रहे एक युवक पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. सूचन मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालीगंज भेजा. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे पटना एम्स भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक की पहचान फतेहपुर पश्चिम निवासी स्व जय नंदन सिंह के 27 वर्षीय पुत्र रवि सिंह के रूप में की गई है. पटना से आई सीएफएल की टीम पहुंच कर जांच कर रही है. पुलिस ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है. वहीं मृतक के परिजनों ने पालीगंज थाने में चार नामजद व कई अज्ञात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है.
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ लोग नहर के पास बैठकर शराब पार्टी कर रहे थे
मंगलवार की रात करीब 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि भगजोगा व मिल्की गांव के बीच नहर पर कई राउंड गोलियां चली हैं. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. पालीगंज पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि वहां एक युवक के सिर व पीठ में भी कई गोलियां लगी है और वह नहर किनारे पड़ा था.
ग्रामीणों के मुताबिक भगजोगा नहर के पास मंगलवार की रात कई लोग बैठे थे और शराब पार्टी कर रहे थे. कुछ देर बाद रवि एक अन्य मित्र के साथ घर जाने लगा. इसी बीच चार की संख्या में रहे नकाबपोश बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.
पुलिस ने क्या कहा ?
डीएसपी प्रीतम कुमार ने बताया कि मृतक अपराधी किस्म का युवक था. उस पर पूर्व से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, और कई मामलों में वह जेल भी जा चुका है. वहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए कई लोगों को शक के आधार पर उठाया है.
आगरा एक्सप्रेसवे पर फिर भीषण सड़क हादसा, 59 घायल 2 की गई जान
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.