Bihar Crime News : नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत
Bihar Crime News : नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत पटना में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सरकार और पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती बन गया है. राजधानी में हर नये दिन एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है. पटना के नौबतपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवक को बीच सड़क पर गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है . जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं उसके साथ मौजूद युवक की गंभीर हालत है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
By Anshuman Parashar | July 18, 2024 5:48 PM
Bihar Crime News : नौबतपुर में अपराधियों ने दो युवकों को मारी गोली, एक की मौत पटना में हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, सरकार और पुलिस के लिए अब बड़ी चुनौती बन गया है. राजधानी में हर नये दिन एक के बाद एक हत्या की वारदात सामने आ रही है. पटना के नौबतपुर में दिनदहाड़े अपराधियों ने दो युवक को बीच सड़क पर गोली मार कर घटना को अंजाम दिया है . जिसमें एक युवक की मौत हो गई है, वहीं उसके साथ मौजूद युवक की गंभीर हालत है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दूसरे युवक की हालत गंभीर है
जानकारी के अनुसार, नौबतपुर थाने के कोरावां गांव में बाइक सवार अपराधियों ने गुरुवार को दो युवकों को गोली मार दी. वारदात में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. गोली मारने के बाद अपराधी बाइक से हथियार लहराते हुए फरार हो गए . घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. हादसे के बाद शव के साथ बिखरे खून को देखकर वहां मौजूद लोगों की दर से हालत ख़राब हो गयी.
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची फिर जांच शुरू हुई. मृतक की पहचान नौबतपुर के कोरावां गांव निवासी चीकू कुमार के रूप में हुई है. दूसरा गंभीर रूप से जख्मी नौबतपुर के कोरावां गांव निवासी पप्पू कुमार है. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.