Bihar Crime: छपरा के व्यापारी पर पेट्रोल बम से हमला, जमीनी विवाद में हमले का आरोप
Bihar Crime: छपरा के पुरानी गुरहट्टी में एक व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया है. घटना के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है. घायल की हालत नाजुक है और पुलिस जांच में जुट गई है. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | June 23, 2025 11:34 AM
Bihar Crime: छपरा के नगर थाना क्षेत्र स्थित पुरानी गुरहट्टी मोहल्ले में सोमवार की सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक व्यवसायी पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया गया. हमले में व्यवसायी दिवाकर गुप्ता गंभीर रूप से झुलस गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अंधेरे का फायदा उठाकर दिवाकर के घर पहुंचे और पेट्रोल बम फेंक कर फरार हो गए. तेज धमाके की आवाज सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और तत्काल पुलिस को सूचना दी.
जमीन विवाद बना हमले की वजह
पीड़ित दिवाकर गुप्ता ने पुलिस को दिए बयान में अपने ही भाई पर हमले का आरोप लगाया है. दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. कुछ दिन पहले भी दोनों में कहासुनी हुई थी. प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद ही हमले का मुख्य कारण माना जा रहा है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं.
पुलिस जांच में जुटी
घटना के बाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. संदिग्धों की तलाश जारी है. इस हमले से पूरे मोहल्ले में डर का माहौल बन गया है और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. दिवाकर की हालत गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.