Bihar News: बिहार के विकास को लेकर रक्षा मंत्री ने कही ये बात, पढ़िए विशेष पैकेज पर क्या कहा

बिहार में केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय ,सेठ ने बोलते हुए कहा कि युवाओं को रोजगार मिलेगा. किसानों की आय बढ़ेगी.

By RajeshKumar Ojha | July 27, 2024 8:14 PM
an image

बिहार के विकास के लिए पीएम नरेंद्र मोदी संकल्पित हैं. आने वाले दिनों में यहां उद्योग का जाल बिछेगा. यह बातें केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने नगर निगम के सभागार में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने बिहार के लिए पीएम मोदी के किए गए वादों को गिनाया और कहा कि बिहार के विकास के लिए प्रधानमंत्री संकल्पित हैं. आने वाला समय में बिहार में उद्योगों का जाल बिछेगा.

ये भी पढ़ें… नीट पेपर लीक: धनबाद से कार चालक पवन समेत दो को सीबीआइ ने उठाया, तालाब से टूटे मोबाइल जब्त

उन्होंने विस्तृत रूप से बजट में बिहार को विभिन्न मदों दिए गए राशि को गिनाया. कहा कि इसके अलावा और भी बहुत सी योजनाओं में केंद्र बिहार को राशि उपलब्ध करा रहा है. अब बिहार में विकास की गंगा बहेगी. बिहार दौड़ेगा. युवाओं को रोजगार मिलेगा. किसानों की आय बढ़ेगी. सभा को संबोधित करते हुए सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि नए बजट से निश्चित रूप से सारण प्रमंडल को महत्वपूर्ण फायदे होने वाले हैं. पूर्व में नगर निगम के महापौर लक्ष्मी नारायण गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्र और माला से किया.

सभा की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने की. जबकि संबोधित करने वाले और उपस्थित अन्य लोगों में मुख्य सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी विधान पार्षद सच्चिदानंद राय, पूर्व प्रत्याशी राणा सिंह डब्लू, महामंत्री विवेक कुमार सिंह, शत्रुघन भक्त, धर्मेंद्र कुमार शाह, प्रवक्ता धर्मेंद्र सिंह चौहान, अधेंदू शेखर, अनु सिंह, बलवंत सिंह, मदन कुमार सिंह, रंजन यादव, प्रो देवेंद्र सिंह, नगर अध्यक्ष राजेश फैशन, सुशील सिंह, शत्रुघ्न चौधरी, अनुप यादव, मनीष मिश्रा, अजित सोनी, चैतेन्द्र सिंह, प्रकाश रंजन नीकु, पवन श्रीवास्तव, पीड़ी बाबा आदि शामिल थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version