बिहार DGP की रेस में महिला IPS समेत ये तीन नाम सबसे आगे, कौन होगा सूबे का नया पुलिस कप्तान…?

आइपीएस आरएस भट्टी को केंद्र सरकार ने सीआइएसएफ का नया डीजी बनाया तो बिहार के नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गयी. जानिए कौन से नाम रेस में हैं...

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 29, 2024 9:20 AM
feature

बिहार के पुलिस महानिदेशक (Bihar DGP) राजविंदर सिंह भट्टी (RS Bhatti) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के नये महानिदेशक (DG CISF) बनाये गये हैं.अप्वाइंटमेंट कमेटी ऑफ द कैबिनेट (एसीसी) ने उनकी नियुक्ति पर मुहर लगा दी है.1990 बैच के आइपीएस अधिकारी भट्टी फिलहाल बिहार के पुलिस महानिदेशक हैं. आरएस भट्टी की नियुक्ति सितंबर सितंबर 2025 तक के लिये की गयी है. वहीं अब बिहार के लिए नए डीजीपी की तलाश शुरू हो गयी है.

नए डीजीपी की तलाश शुरू

आरएस भट्टी के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने के बाद बिहार में नये DGP की तलाश शुरू हो चुकी है. ब्यूरोक्रेसी में इस बात को लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं कि अगला पुलिस महानिदेशक कौन होगा? आरएस भट्टी ने 20 दिसंबर 2022 को बिहार डीजीपी की जिम्मेदारी संभाली थी.

ALSO READ: Bihar Weather: बिहार में गर्मी-उमस की मार फिर शुरू, कब होगी बारिश? मौसम विभाग ने बताया…

कौन हैं रेस में सबसे आगे?

बिहार कैडर 1990 बैच के आइपीएस अधिकारी आरएस भट्टी की विदाई के साथ ही राज्य के नये डीजीपी की तलाश भी तेज हो गई है. सूत्रों के अनुसार, वर्तमान में बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम के डीजी सह सीएमडी विनय कुमार (1991 बैच) नये डीजीपी की रेस में सबसे आगे हैं. इसके अलावा निगरानी के डीजी आलोक राज (1989 बैच) और बिहार गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं की डीजी शोभा ओहटकर (1990 बैच) भी डीजीपी की रेस में शामिल हैं.

कब होगा नए डीजीपी का नाम तय?

संभावना है कि गुरुवार को नए डीजीपी का नाम तय हो जायेगा. राजविंदर सिंह भट्टी का बिहार डीजीपी का कार्यकाल लगभग 20 माह का रहा. उन्हें 18 दिसंबर 2022 को केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से बुलाकर डीजीपी बनाया गया था.

केंद्र सरकार ने दो IPS को दी बड़ी जिम्मेदारी

गौरतलब है कि बिहार के डीजीपी आरएस भट्टी को बुधवार को केंद्र सरकार ने CISF का महानिदेशक नियुक्त किया तो वहीं आइपीएस दलजीत सिंह चौधरी को BSF का महानिदेशक बनाया है. दलजीत चौधरी वर्तमान में SSB के महानिदेशक के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे. अब बीएसएफ की कमान संभालेंगे. बता दें कि आरएस भट्टी बिहार के पहले ऐसे डीजीपी हैं जिन्हें केंद्र सरकार ने किसी मिलिट्री एजेंसी की कमान थमाई है. आरएस भट्टी बेहद कड़क मिजाज के पुलिस अधिकारी माने जाते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version