Bihar Economic Survey: बिहार में कार की संख्या बढ़ी, तो घट रही है बसों व ट्रकों की संख्या

Bihar Economic Survey: आंकड़ों के मुताबिक ट्रक निबंधन की संख्या में कमी आयी है. रिपोर्ट में 2017-18 में 23 हजार ट्रकों का निबंधन हुआ, लेकिन 2020-21 से अबतक लगातार निबंधन की संख्या घटी है.

By Ashish Jha | March 1, 2025 6:50 AM
an image

Bihar Economic Survey: पटना. बिहार में गाड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 2017-18 से 2023-24 तक दो पहिया का निबंधन 65 लाख सात हजार हुए हैं. तीन पहिया गाड़ियों में ऑटो एवं इ-रिक्शा का चार लाख 27 हजार निबंधन हुआ है. लेकिन बसों संख्या घटने लगी. 2017-18, 19 में छह हजार बसों का निबंधन हुआ है. 2019-20 में चार हजार और उसके बाद 2020-21 से लेकर 2023-24 तक पांच हजार बसों का निबंधन हुआ है यानी कुल 15 हजार बसों का निबंधन हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक ट्रक निबंधन की संख्या में कमी आयी है. रिपोर्ट में 2017-18 में 23 हजार ट्रकों का निबंधन हुआ, लेकिन 2020-21 से अबतक लगातार निबंधन की संख्या घटी है. 2023-24 तक कुल ट्रकों का निबंधन एक लाख 46 हजार हुए हैं. लेकिन ट्रैक्टर की संख्या में बढोतरी जारी है. 2017-18 में 33 हजार, 2018.19 में 28 हजार, 2019-20 में 34 हजार, 2020-21 में 46 हजार हो गयी है. 2023-24 में 38 हजार निबंधन हुआ है.

दूसरे राज्यों के साथ किये समझौते

बिहार सरकार ने अंतर राज्य पथ परिवहन को सुगम बनाने के लिए पड़ोसी राज्यों के साथ अनेक समझौते किये है. राज्य सरकार ने झारखंड के साथ 200 मार्ग, छतीसगढ़ के साथ 28 मार्ग, ओडिशा के साथ 16 मार्ग,पश्चिम बंगाल के साथ 45 मार्ग और यूपी के साथ 34 मार्गों के लिए पारस्परिक समझौता किया है. राज्य सरकार ने बिहार और नेपाल की अंतरराष्ट्रीय सीमा मिलती है और बिहार तथा नेपाल के लोग अक्सर आर्थिक, सामाजिक , सांस्कृतिक और धार्मिक कारणों से एक-दूसरे के क्षेत्र में आते जाते है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्राो में 581 बसें चलायी जा रही है. साथ ही, 300 बसें सार्वजनिक व निजी साझेदारी में चल रही है. दूसरे राज्यों से आने वाली बसों की सुविधा यात्रियों के आवागमन के साथ लगातार बढ़ाये जा रहें है. वहीं, दूसरी ओर दो पहिया, ट्रक, तिनपहिया, इ रिक्सा की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है.देशभर के आंकड़ों को देखें,तो सबसे अधिक गाड़ियां आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान के बाद बिहार में है.

मेट्रो परियोजना की रफ्तार तेज

आर्थिक सर्वेक्षण में बताया गया है कि पटना शहर में मेट्रो के लिए 78.02 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गयी है, जबकि शेष 2.75 एकड़ भूमि अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है. साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार के स्वामित्व वाली 17.15 एकड़ जमीन के लिए एनओसी प्राप्त हो गया है. विभाग के मुताबिक अब तक परियोजना के लिए 3402.09 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं, जिनमें से 872.50 करोड़ का आवंटन केंद्र जबकि 2529.59 करोड़ रुपये का आवंटन राज्य सरकार ने किया है. 2024-25 में इस परियोजना के लिए 380 करोड़ रुपये का प्रावधान है. राज्य सरकार का पटना के अलावा बिहार की घनी आबादी वाले चार शहर मुजफ्फरपुर, गया, दरभंगा और भागलपुर में भी मेट्रो रेल चलाने का प्रस्ताव है. इसके लिए पटना मेट्रो रेल परियोजना की तरह ही वित्तपोषण माॅडल अपनाया जायेगा. इसमें केंद्र व राज्य सरकार 20-20 फीसदी का अंशदान करेगी जबकि शेष 60 फीसदी बाहरी वित्तीय संस्थानों द्वारा वित्त पोषण होगा.

Also Read: Bihar Economic Survey: 14.5 की दर से बढ़ रही बिहार की अर्थव्यवस्था, प्रति व्यक्ति आय 66 हजार के पार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version