Bihar के 5 लाख शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग ने जारी किया नया फरमान, हाजिरी लगाने के दौरान देने होंगे ये सबूत

Bihar: बिहार शिक्षा विभाग ने हाजिरी लगाने के दौरान फर्जीवाड़ा करने वाले शिक्षकों पर नकेल कसने की तैयारी कर ली है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए शिक्षा विभाग ने नया आदेश जारी किया है.

By Paritosh Shahi | December 2, 2024 3:02 PM
an image

Bihar: बिहार के ऐसे कई मामले सामने आये जिसमें पता चला कि शिक्षकों ने ई-शिक्षा कोष एप का किया. शिक्षा विभाग के मुताबिक शिक्षकों ने फर्जी हाजिरी लगाने के लिए कई बार पहले से खिंची गई तस्वीर का उपयोग किया. विभाग ने दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की और इसके नियम में बदलाव किये. नए नियम के मुताबिक शिक्षकों को अब सेल्फी के साथ-साथ स्कूल के कमरे या परिसर की भी तस्वीर लगानी होगी.

धांधली पर नकेल कसने की तैयारी

शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इंस्पेक्शन के दौरान पता चला कि शिक्षक पहले से खिंची गई तस्वीर का उपयोग कर फर्जी हाजिरी बना रहे हैं. टीचर बिना स्कूल आये फर्जी हाजिरी लगा रहे हैं. शिक्षा विभाग को जब इस धांधली के बारे में पता लगा तो दोषी शिक्षकों को नोटिस भेजा गया और हाजिरी के नियम सख्त किये गए. नए आदेश में बताया गया है कि अब सेल्फी के साथ स्कूल की तस्वीर भी जरूरी है.

क्या बोले शिक्षा अधिकारी

बिहार के 5 लाख शिक्षकों के लिए आये फरमान को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी पारस कुमार ने बताया कि अब सभी शिक्षकों को ई-शिक्षा कोष एप से हाजिरी लगानी होगी. इस नियम का सभी को हर हाल में पालन करना होगा. हाजिरी लगाने के दौरान शिक्षक अगर रोज नई सेल्फी और स्कूल की तस्वीर अपलोड नहीं करेंगे तो उनको अनुपस्थित माना जाएगा.

इसे भी पढ़ें: गया में कॉल सेंटर की आड़ में चलता था बड़ा खेल, पुलिस ने 35 युवक-युवतियों को हिरासत में लिया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version