Bihar Election 2025: प्रशांत किशोर ने की लालू यादव की तारीफ, कहा- हमें उनसे सीखना चाहिए कि…

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच जन सुराज पार्टा के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी नेता लालू यादव की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि बच्चों की चिंता क्या होती है ये हमें लालू जी से सीखना चाहिए.

By Rani | June 5, 2025 2:03 PM
an image

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आरजेडी के नेता लालू यादव की तारीफ की है. सारन में लोगों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बच्चों की चिंता क्या होती है यह आपको लालू जी से सीखना चाहिए.

लालू जी की शिकायत नहीं, हम कर रहे तारीफ: पीके

प्रशांत किशोर ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया. पीके ने कहा, लालू जी के लड़के ने नौवीं क्लास पास नहीं की, लेकिन लालू जी को अपने बच्चे की चिंता है. लालू जी चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. हमने यह बात कही तो कुछ लोगों को लगेगा कि हम लालू जी की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन हम तो लालू जी की तारीफ कर रहे हैं. देखिए उन्हें अपने बेटे की चिंता है.

लालू यादव की तारीफ की क्या है वजह?

जन सुराज पार्टी के संस्थापक ने लालू यादव की तारीफ नहीं की बल्कि उन पर बेटे तेजस्वी यादव को लेकर तीखा प्रहार किया है. पीके ने कहा, लालू जी इतने अच्छे बाप हैं, लड़के ने नौवीं नहीं पास की है, लेकिन चाहते हैं कि हमारा लड़का बिहार का राजा बने.

बेरोजगारी पर भी उठाए सवाल

आप अपनी हालत देखिए. आपके बच्चे ने मैट्रिक पास कर लिया, बीए कर लिया, लेकिन उसके लिए चपरासी की भी नौकरी नहीं है. लेकिन उसकी आपको कोई चिंता नहीं है. पांच महीने के बाद चुनाव होंगे, तब खूब घर-घर चर्चा होगी लालू का लड़का बनेगा या बीजेपी बनेगी. प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि आपके गांव में ज्यादातर बच्चों के शरीर पर पूरे कपड़े नहीं है, पैर में चप्पल नहीं है, खाने के लिए भर पेट भोजन नहीं है, बच्चा आपका बीमार पड़ जाए तो दवा, डॉक्टर और अस्पताल नहीं है, लेकिन आपको उसकी कोई चिंता नहीं है. आप जात लेकर चल रहे हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पीके निकाल रहे हैं यात्रा

बता दें कि प्रशांत किशोर इस समय बिहार में बदलाव यात्रा निकाल रहे हैं. उनकी यह यात्रा सिताब, दियारा से शुरू हुई थी. 15 दिनों में वह लगभग 20 विधानसभा घूम चुके हैं. कई सभाएं कर चुके हैं. अपनी सभाओं के दौरान पीके लालू यादव, तेजस्वी यादव के साथ-साथ बिहार सरकार और बीजेपी को भी घेर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: Prashant Kishor: हमको डराने वाला कोई पैदा नहीं हुआ, मानहानि मामले में प्रशांत किशोर का मंत्री अशोक चौधरी पर…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version