Bihar Election 2025: गणना फॉर्म जमा करने में ये जिला रहा फर्स्ट, जानिए टॉप 5 में हैं कौन-कौन…

Bihar Election 2025: बिहार विधानससभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है. इस बीच मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. वोटर सत्यापन में वैशाली जिला अव्वल रहा. इसके साथ ही टॉप 5 जिलों की भी जानकारी सामने आई है.

By Preeti Dayal | July 6, 2025 10:39 AM
an image

Bihar Election 2025: बिहार में अब से बस कुछ ही महीनों में विधानसभा का चुनाव होना है. जिसकी तैयारी में चुनाव आयोग जुटा हुआ है. इसके साथ ही आयोग फुल एक्शन मोड में दिख रहा. इस बीच बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है. ताकि, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव संपन्न हो सके. ऐसे में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर शनिवार को शाम 7 बजे तक 1,12,01,674 गणना फॉर्म वोटर्स की ओर से मिले. जिसके बाद टोटल अपलोड किए गए गणना फॉर्म की संख्या 23,90,329 रही. इसमें से 23, 14,602 फॉर्म बीएलओ के माध्यम से अपलोड किए गए तो वहीं 75, 789 फॉर्म आम मतदाताओं द्वारा ऑनलाइन अपलोड किए गए.

वैशाली जिला रहा फर्स्ट

वहीं, बीएलओ और मतदाताओं की ओर से गणना फॉर्म जमा किए जाने के बाद टॉप 5 जिले की लिस्ट भी बता दी गई है. जानकारी के मुताबिक, वोटर सत्यापन के लिए बिहार का वैशाली जिला टॉप पर रहा. वैशाली में सबसे ज्यादा 1,78,474 गणना फॉर्म जमा किए हैं. इसके साथ ही अन्य 4 जिलों की बात करें तो, पटना में 1,69,846, पूर्वी चंपारण में 1,46,007, नालंदा में 1,37,384, समस्तीपुर में 1,05,183 गणना फॉर्म वोटर्स की तरफ से जमा किए गए. इतना ही नहीं, सबसे कम फॉर्म जहां से जमा किए गए हैं, उसका भी नाम सामने आया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि, लखीसराय जिले में सिर्फ 4,674 फॉर्म जमा किए गए हैं.

चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा

बता दें कि, बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक, निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारी, राजनीतिक दलों द्वारा नियुक्त बीएलए और स्वयंसेवक मिलकर पूरे तरीके से यह सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि, ऐसे कोई भी वोटर ना छूटें, जो कि इसके पात्र हैं. खबर की माने तो, गणना फॉर्म वितरण का आंकड़ा भी बढ़कर 93.57 प्रतिशत हो गया है. इस तरह से लगातार वोटर सत्यापन को लेकर काम किया जा रहा है. इसे लेकर बिहार की राजनीति में जोरदार सियासत भी देखने के लिए मिल रही है. लेकिन, चुनाव आयोग लगातार सक्रिय है और अभियान को जल्द पूरा करने की कवायद में जुटे हैं.

Also Read: Bihar Flood Alert: नेपाल में बारिश ने बिहार में लाई आफत, गंगा, गंडक, कोसी के साथ ये नदियां उफान पर… अलर्ट जारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version