बिहार जीतने के लिए करेंगे हर संभव प्रयास
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा, “हमारे नेता राहुल गांधी हैं. हम उनकी विचारधारा को घर-घर पहुंचाएंगे. बिहार प्रभारी और पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का जो आदेश होगा, बिहार चुनाव जीतने के लिए, उसके मुताबिक काम करेंगे.” पप्पू यादव ने आगे कहा कि इस बार हम सरकार बदलने के लिए आएं हैं. चुनाव जीतने के लिए मेहनत करने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे.
कांग्रेस से कौन-कौन सीएम फेस
पप्पू यादव ने आगे कहा, “हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का मुझे पूरा आशीर्वाद है. खरगे जी ने हमें चुनाव लड़ने के लिए आशीर्वाद दिया है.” सीएम फेस को लेकर भी पप्पू यादव ने कहा,” हमारी पार्टी में क्या सीएम फेस की कमी है? अगर किसी की पार्टी में ढेर सारे नेता हैं तो हमारी कांग्रेस में मुख्यमंत्री बनने के लायक कई चेहरे हैं, जिनमें राजेश राम और तारिक अनवर शामिल हैं. अशोक राम, तारिक अनवर हमारे साफ छवि के नेता हैं.”
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
तेजस्वी और लालू को पसंद नही आएगा पप्पू यादव का बयान
9 जुलाई को जब महागठबंधन ने बिहार बंद का ऐलान किया था तब पप्पू यादव को उस गाड़ी पर चढने से माना कर दिया गया था जिसपर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पहले से सवार थे. कहा गया कि तेजस्वी यादव के कारण ही पप्पू यादव को मना किया गया. उस घटना के 6 दिन बाद पप्पू यादव के इस बयान से महागठबंधन में हलचल मच गई है. RJD खेमा पहले से ही तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर रखा है. पप्पू यादव का यह बयान विपक्षी गठबंधन में दरार पैदा कर सकता है.
इसे भी पढ़ें: Chirag Paswan: ‘जब सब मौन रहे, तब अभिमन्यु…’, चिराग के जीजा ने किस पर साधा निशाना